Elbow Neck Blackness: गर्दन, कोहनी का कालापन कर रहा शर्मिंदा, 5 घरेलू उपाय लौटाएंगे पुराना स्किन टोन

कोहनी, गर्दन का कालापन दूर करने के तरीके। (Image-AI)
Elbow Neck Blackness: गर्दन और कोहनी का कालापन न सिर्फ देखने में खराब लगता है, बल्कि ये स्किन केयर को लेकर लापरवाही का संकेत भी हो सकता है। धूप, गंदगी, पसीना और डेड सेल्स के जमने की वजह से इन हिस्सों की त्वचा धीरे-धीरे काली और रुखी हो जाती है। हालांकि कुछ घरेलू तरीकों से इस परेशानी से निजात पाई जा सकती है।
ये घरेलू उपाय न सिर्फ जेब पर भारी नहीं पड़ते हैं, बल्कि सुरक्षित भी होते हैं। आइए जानते हैं कोहनी और गर्दन का कालापन कैसे दूर कर स्किन को चमकदार बनाया जा सकता है।
5 तरीकों से दूर करें कालापन
नींबू और शहद
नींबू और शहद से तैयार होने वाला मिश्रण बहुत असरदार होता है। नींबू में मौजूद ब्लीचिंग एजेंट त्वचा की टैनिंग कम करता है और शहद उसे मॉइश्चराइज करता है। 1 चम्मच नींबू का रस और 1 चम्मच शहद मिलाकर गर्दन और कोहनी पर लगाएं। 15 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें।
बेसन, दही और हल्दी का पैक
बेसन डेड स्किन हटाने में मदद करता है, वहीं दही त्वचा को नरम बनाती है और हल्दी रंग निखारती है। एक चम्मच बेसन, आधा चम्मच हल्दी और थोड़ी सी दही मिलाकर पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट को गर्दन और कोहनी पर लगाकर 20 मिनट बाद हल्के हाथों से रगड़ते हुए धो लें।
एलोवेरा जेल और गुलाब जल
एलोवेरा स्किन ठंडी रखता है और डार्कनेस हटाने में मदद करता है। एक चम्मच एलोवेरा जेल में थोड़ा गुलाब जल मिलाकर प्रभावित हिस्सों पर लगाएं। इसे रातभर लगा छोड़ सकते हैं। इससे त्वचा कोमल और साफ नजर आने लगती है।
बेकिंग सोडा और दूध
बेकिंग सोडा कालापन दूर करने के लिए स्क्रब की तरह काम करता है और दूध रंगत सुधारता है। दोनों को मिलाकर पेस्ट बनाएं और गर्दन-कोहनी पर सर्कुलर मोशन में रगड़ें। यह तरीका हफ्ते में दो बार अपनाएं।
आलू का रस
आलू में प्राकृतिक ब्लीचिंग एजेंट पाए जाते हैं। एक आलू को कद्दूकस कर उसका रस निकालें और रुई से काली स्किन पर अप्लाई करें। 15-20 मिनट के बाद पानी से धो लें। रोज़ाना करने पर असर जल्दी दिखाई देता है।
(Disclaimer: इस आर्टिकल में दी गई सामग्री सिर्फ जानकारी के लिए है। हरिभूमि इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी सलाह या सुझाव को अमल में लेने से पहले किसी विशेषज्ञ से परामर्श जरूर लें।)
