Ants in Monsoon: बारिश में घर के कोनों से निकल रही हैं चींटियां? 5 घरेलू उपायों से दूर करें परेशानी

how to get rid of ants in monsoon
X

बारिश में चींटियों की समस्या से निजात पाने के उपाय।

Ants in Monsoon: मानसून सीजन में नमी की वजह से घर में चींटियां निकलने लगती हैं। इस परेशानी से निजात दिलाने में कुछ घरेलू उपाय मददगार हो सकते हैं।

Ants in Monsoon: मानसून आते ही जहां मौसम सुहाना हो जाता है, वहीं घर में कीड़ों-मकौड़ों की परेशानी भी बढ़ जाती है। इनमें सबसे आम समस्या होती है चींटियों की। बारिश के मौसम में चींटियां अक्सर घर की दीवारों, किचन और दरारों से निकलकर खाने-पीने की चीजों पर हमला कर देती हैं। नम और गर्म वातावरण में उनका तेजी से फैलना शुरू हो जाता है।

अगर समय पर इनसे छुटकारा न मिले, तो ये घर की सफाई और स्वास्थ्य दोनों के लिए नुकसानदायक हो सकती हैं। बाजार में मिलने वाले केमिकल्स के बजाय कुछ आसान और घरेलू उपायों से आप चींटियों को दूर रख सकते हैं। आइए जानते हैं बारिश के मौसम में चींटियों से निजात पाने के 5 असरदार घरेलू उपाय।

नमक का करें छिड़काव

नमक चींटियों के लिए एक प्राकृतिक रिपेलेंट का काम करता है। जहां-जहां चींटियों की लाइन दिखे, वहां दरारों, कोनों और फर्श पर सूखा नमक छिड़क दें। यह उनकी गंध की पहचान करने वाली ट्रेल को खत्म कर देता है और आगे बढ़ने से रोकता है। खासकर किचन और खिड़की के पास इसका इस्तेमाल जरूर करें।

नींबू का रस या छिलका

नींबू में मौजूद एसिड चींटियों को भगाने में कारगर होता है। नींबू का रस पानी में मिलाकर उस जगह पर छिड़कें जहां चींटियां आती हैं। इसके अलावा नींबू के छिलके को भी दरवाजों और खिड़कियों के कोनों में रख सकते हैं। इसकी खुशबू चींटियों को पसंद नहीं होती और वे पास नहीं आतीं।

साबुन या डिशवॉश सॉल्यूशन का इस्तेमाल

साबुन और पानी मिलाकर एक घोल बनाएं और इसे स्प्रे बोतल में भर लें। इस सॉल्यूशन को सीधे चींटियों या उनके रास्तों पर छिड़कें। साबुन उनके शरीर की बाहरी परत को खत्म कर देता है, जिससे वे मर जाती हैं। यह उपाय तुरंत असर करता है और सुरक्षित भी होता है।

दालचीनी और लॉन्ग का पाउडर

दालचीनी और लॉन्ग की तेज खुशबू चींटियों को दूर रखती है। इन दोनों का पाउडर बनाकर उन जगहों पर डालें जहां चींटियां दिखती हैं। आप चाहें तो दालचीनी के तेल में रुई भिगोकर भी कोनों में रख सकते हैं। इससे घर महकता भी है और चींटियां भागती हैं।

बोरिक पाउडर और शक्कर का मिश्रण

बोरिक पाउडर में थोड़ी सी शक्कर मिलाकर एक मिश्रण तैयार करें और छोटी कटोरी में उन जगहों पर रखें जहां चींटियां आती हैं। शक्कर की मिठास उन्हें आकर्षित करती है और बोरिक एसिड उन्हें मार देता है। यह उपाय दो-तीन दिन में असर दिखाता है और लंबे समय तक राहत देता है।


(कीर्ति)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story