Skin Care Tips: चेहरे की झाइयों से कम हो गई है खूबसूरती? 5 घरेलू नुस्खे लौटाएंगे फेस की पुरानी रौनक

remove freckles and dark patches
X

चेहरे की झाइयां दूर करने के घरेलू उपाय।

Skin Care Tips: चेहरे पर झाइयां होने से उसकी खूबसूरती में कमी आ जाती है। ऐसे में कुछ घरेलू उपाय आजमाकर इस दिक्कत से छुटकारा पाया जा सकता है।

Skin Care Tips: चेहरे पर नजर आने वाली झाइयां (Pigmentation) न केवल स्किन की सुंदरता को प्रभावित करती हैं, बल्कि आत्मविश्वास को भी कम कर देती हैं। धूप, हार्मोनल बदलाव, बढ़ती उम्र, गलत स्किन प्रोडक्ट्स या तनाव झाइयों की बड़ी वजह बन सकते हैं। कई बार महिलाएं इन्हें छुपाने के लिए मेकअप का सहारा लेती हैं, लेकिन इससे समस्या का स्थायी समाधान नहीं होता।

अगर आप भी चेहरे की झाइयों से परेशान हैं और नैचुरल तरीका चाहते हैं, तो घरेलू उपायों की मदद लें। ये उपाय न केवल किफायती हैं, बल्कि स्किन को बिना साइड इफेक्ट्स के साफ और ग्लोइंग बनाने में मदद करते हैं। आइए जानते हैं चेहरे की झाइयों को दूर करने के 5 असरदार घरेलू उपाय।

1. नींबू और शहद का पैक

नींबू में नैचुरल ब्लीचिंग एजेंट होता है और शहद स्किन को मॉइश्चर देता है। एक चम्मच नींबू का रस और एक चम्मच शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट बाद धो लें। यह उपाय झाइयों को हल्का करता है और त्वचा को चमकदार बनाता है। सप्ताह में 3 बार इस्तेमाल करें।

2. एलोवेरा जेल का उपयोग

एलोवेरा में एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन C मौजूद होते हैं जो पिग्मेंटेशन को कम करते हैं। ताजा एलोवेरा जेल निकालकर झाइयों पर लगाएं और रातभर छोड़ दें। सुबह गुनगुने पानी से धो लें। यह स्किन को ठंडक देता है और झाइयों को धीरे-धीरे कम करता है।

3. आलू का रस

आलू में मौजूद एंजाइम स्किन को नैचुरली ब्लीच करते हैं। कच्चे आलू को काटकर स्लाइस चेहरे पर रगड़ें या उसका रस निकालकर प्रभावित हिस्से पर लगाएं। 20 मिनट बाद धो लें। यह उपाय चेहरे के दाग-धब्बों और झाइयों को हल्का करने में बहुत कारगर है।

4. हल्दी और दही का फेसपैक

हल्दी में एंटीसेप्टिक और एंटीपिग्मेंटेशन गुण होते हैं जबकि दही त्वचा को नमी देता है। एक चुटकी हल्दी में एक चम्मच दही मिलाकर चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट बाद धो लें। यह पैक स्किन को उजला और साफ करता है तथा झाइयों को कम करता है।

5. पपीते का पेस्ट

पपीता एक बेहतरीन एक्सफोलिएटर है जो मृत कोशिकाओं को हटाकर त्वचा को नया जीवन देता है। पके हुए पपीते को मैश कर चेहरे पर 20 मिनट तक लगाएं और फिर धो लें। इसमें पाए जाने वाले एंजाइम झाइयों को कम करने में मदद करते हैं।

(Disclaimer: इस आर्टिकल में दी गई सामग्री सिर्फ जानकारी के लिए है। हरिभूमि इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी सलाह या सुझाव को अमल में लेने से पहले किसी विशेषज्ञ से परामर्श जरूर लें।)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story