Lips Care Tips: खूबसूरती कम कर रहा है होठों का कालापन? 5 घरेलू नुस्खे अपनाएं, गुलाबी हो जाएंगे लिप्स

Lips Care Tips: होठों का गुलाबी और कोमल होना चेहरे की सुंदरता को और निखारता है, लेकिन धूप, स्मोकिंग, अधिक कैफीन, रसायन युक्त कॉस्मेटिक्स और शरीर में नमी की कमी के कारण होठों का रंग काला पड़ सकता है। ऐसे में बाजार के केमिकल युक्त उत्पादों की बजाय घरेलू उपाय अपनाना ज्यादा सुरक्षित और असरदार होता है। कुछ घरेलू नुस्खें होठों का कालापन दूर कर उन्हें दोबारा गुलाबी और सॉफ्ट बनाने में मदद कर सकते हैं।
प्राकृतिक तत्वों का उपयोग न केवल होठों को पोषण देता है, बल्कि उनकी रंगत और नमी भी बनाए रखता है। होठों की देखभाल के लिए आपको बस कुछ आसान सामग्री और नियमितता की जरूरत होती है। आइए जानें ऐसे ही 5 असरदार घरेलू नुस्खे, जो आपके होठों की रंगत को नैचुरल तरीके से सुधार सकते हैं।
5 होम रेमेडीज़ दिखाएंगी असर
नींबू और शहद का मिश्रण
नींबू में प्राकृतिक ब्लीचिंग एजेंट होता है और शहद होठों को नमी प्रदान करता है। रोजाना रात को सोने से पहले एक चम्मच नींबू के रस में आधा चम्मच शहद मिलाकर होठों पर लगाएं। इसे रातभर लगा रहने दें और सुबह गुनगुने पानी से धो लें। कुछ दिनों में होठों की रंगत में फर्क साफ दिखाई देगा।
गुलाब की पत्तियां और दूध
गुलाब की पत्तियों को कच्चे दूध में भिगोकर पीस लें और इस पेस्ट को होठों पर लगाएं। यह उपाय होठों को न केवल प्राकृतिक गुलाबी रंग देता है, बल्कि उन्हें मुलायम भी बनाता है। दिन में दो बार इसका प्रयोग करने से होठों का कालापन कम होता है और उनमें निखार आता है।
एलोवेरा जेल
एलोवेरा में मौजूद विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट्स होठों को पोषण देने के साथ-साथ उनके कालेपन को भी दूर करते हैं। ताजे एलोवेरा के पत्ते से जेल निकालकर होठों पर लगाएं और 15 मिनट बाद धो लें। यह नमी बनाए रखता है और नियमित प्रयोग से होठों की रंगत धीरे-धीरे सुधरती है।
नारियल तेल और चीनी स्क्रब
मृत त्वचा को हटाने के लिए स्क्रबिंग जरूरी होती है। एक चम्मच नारियल तेल में आधा चम्मच चीनी मिलाकर हल्के हाथों से होठों पर 2-3 मिनट तक स्क्रब करें। यह होठों की डेड स्किन हटाकर उन्हें कोमल और साफ बनाता है। हफ्ते में 2-3 बार इसका उपयोग करना चाहिए।
चुकंदर का रस
चुकंदर में प्राकृतिक रंग होता है जो होठों को गुलाबी बनाता है। ताजे चुकंदर के रस को रुई की सहायता से होठों पर लगाएं और कुछ देर बाद धो लें या रातभर छोड़ दें। इसका नियमित उपयोग होठों को धीरे-धीरे प्राकृतिक रंगत प्रदान करता है और रुखापन भी दूर करता है।
(Disc।aimer: इस आर्टिकल में दी गई सामग्री सिर्फ जानकारी के लिए है। हरिभूमि इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी सलाह या सुझाव को अमल में लेने से पहले किसी विशेषज्ञ/डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।)