Hair Care Tips: 5 चीजें बनाएंगी बालों को चमकदार और मजबूत, जेब पर नहीं होगा ज्यादा खर्च

Natural Hair Rinses for shiny Hair
X

Natural Hair Rinses for shiny Hair 

Hair Care Tips: बालों को मजबूत और चमकदार बनाने के लिए महंगे प्रोडक्शन खरीदने की जरूरत नहीं। घर की 5 चीजें ही हेयर केयर में जबरदस्त असर दिखाती हैं।

Hair Care Tips: उम्र चाहे जो भी हो लेकिन हर कोई चाहता है कि उसके बाल घने, काले, मजबूत और चमकदार रहें। हालांकि, आजकल बालों को मेंटेन रखना आसान नहीं है। इसके लिए लोग बाजार के महंगे हेयर प्रोडक्ट्स का सहारा लेते हैं। हालांकि, आपका ये काम घर पर आसानी से उपलब्ध होने वाली कुछ चीजों की मदद से किया जा सकता है।

बालों की देखभाल के लिए दही, छाछ और मुल्तानी मिट्टी जैसी चीजें न सिर्फ असरदार हैं, बल्कि बेहद किफायती भी हैं। इन घरेलू नुस्खों से बालों की जड़ों को गहराई तक पोषण मिलता है और टूटने-झड़ने की समस्या भी कम होती है।

5 चीजों से मजबूत होकर चमकेंगे बाल

दही

हेयर केयर के लिए दही का सदियों से इस्तेमाल हो रहा है। दही नेचुरल कंडीशनर का काम करता है। इसमें मौजूद लैक्टिक एसिड स्कैल्प को साफ रखता है और ड्राइनेस दूर करता है। हफ्ते में दो बार दही को सीधे बालों में लगाकर 30 मिनट छोड़ दें और फिर हल्के शैम्पू से धो लें। इससे बाल मुलायम और शाइनी बनते हैं।

छाछ

छाछ में मौजूद प्रोटीन और विटामिन्स बालों की जड़ों को पोषण देते हैं। यह रूसी (डैंड्रफ) कम करने और स्कैल्प को हाइड्रेटेड रखने में मदद करता है। बाल धोने से पहले छाछ को स्कैल्प में लगाकर 20 मिनट तक रखें, इससे बाल मजबूत और फ्रिज़-फ्री हो जाएंगे।

मुल्तानी मिट्टी

मुल्तानी मिट्टी चेहरा क्लीन करने के लिए उपयोग होती है, हालांकि यह बालों के लिए भी फायदेमंद है। यह स्कैल्प से एक्स्ट्रा तेल और गंदगी को सोख लेती है, जिससे जड़ें मजबूत होती हैं। मुल्तानी मिट्टी को दही या गुलाबजल के साथ मिलाकर हेयर मास्क की तरह लगाएं। इससे बाल साफ, चमकदार और हेल्दी दिखने लगेंगे।

आंवला पाउडर

आंवला पाउडर बालों को झड़ने से रोकने में असरदार होता है। ये बालों को समय से पहले सफेद होने से बचाने में मदद करता है। आंवला में मौजूद विटामिन सी कोलेजन प्रोडक्शन बढ़ाता है, जिससे बाल घने और मजबूत बनते हैं। आंवला पाउडर को पानी या दही के साथ मिलाकर पेस्ट बनाएं और बालों में लगाएं।

एलोवेरा जेल

एलोवेरा बालों की जड़ों को ठंडक पहुंचाता है और डैंड्रफ प्रॉब्लम कम करता है। इसमें मौजूद एंजाइम्स बालों की ग्रोथ बढ़ाने में मदद करते हैं। ताजा एलोवेरा जेल सीधे स्कैल्प पर लगाएं और 30 मिनट बाद धो लें। इससे बाल नेचुरली स्मूद और शाइनी हो जाएंगे।

(Disc।aimer: इस आर्टिकल में दी गई सामग्री सिर्फ जानकारी के लिए है। हरिभूमि इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी सलाह या सुझाव को अमल में लेने से पहले किसी विशेषज्ञ/डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।)

(कीर्ति)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story