Cracked Lips: सर्दी आते ही होंठ फटने शुरू हो जाते हैं? 5 घरेलू उपाय लिप्स रखेंगे एकदम सॉफ्ट

फटे होठों के लिए घरेलू नुस्खे।
Cracked Lips Remedies: ठंड का मौसम जैसे-जैसे करीब आता है, वैसे-वैसे स्किन और लिप्स पर ड्राइनेस का असर दिखने लगता है। सर्द हवाओं और कम नमी के कारण होंठों का मॉइश्चर खत्म हो जाता है, जिससे वे फटने, छिलने और दर्द देने लगते हैं। बाजार में मिलने वाले लिप बाम से कुछ देर राहत तो मिलती है, लेकिन यह समस्या जड़ से खत्म नहीं होती।
अगर आप सर्दी में होंठों को नेचुरल तरीके से मुलायम और गुलाबी बनाए रखना चाहते हैं, तो घर की रसोई में ही इसके उपाय छिपे हैं। आइए जानते हैं ऐसे 5 घरेलू उपाय जो सर्दियों में आपके होंठों को फटने से बचाएंगे।
फटे होठों के लिए 5 घरेलू उपाय
रात में नारियल तेल लगाए: नारियल तेल में नेचुरल मॉइश्चराइजिंग गुण होते हैं जो होंठों की सूखी त्वचा को रिपेयर करते हैं। रात को सोने से पहले हल्का गर्म नारियल तेल लगाएं और पूरी रात छोड़ दें। यह होंठों की फटी परतों को मुलायम बना देता है और नेचुरल शाइन भी लाता है। रोजाना इस्तेमाल से होंठ हमेशा सॉफ्ट बने रहेंगे।
शहद और नींबू का मिश्रण: शहद एक नेचुरल ह्यूमेक्टेंट है जो लिप्स में नमी बनाए रखता है, वहीं नींबू डेड स्किन हटाने में मदद करता है। आधा चम्मच शहद में कुछ बूंदें नींबू की मिलाकर होंठों पर लगाएं। 15 मिनट बाद गुनगुने पानी से साफ कर लें। यह उपाय होंठों को गुलाबी और चमकदार बनाता है।
देसी घी से करें मसाज: घी में मौजूद फैटी एसिड होंठों की सूखी त्वचा को गहराई से पोषण देते हैं। रोज सुबह और रात को घी की हल्की मसाज करने से होंठों की रूखापन दूर होता है और उनका नेचुरल टेक्सचर लौट आता है। यह तरीका बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी के लिए कारगर है।
चीनी और शहद से बनाएं लिप स्क्रब: डेड स्किन की वजह से भी होंठ फटते हैं। एक टीस्पून शहद में आधा टीस्पून चीनी मिलाकर स्क्रब तैयार करें और होंठों पर हल्के हाथों से मसाज करें। यह नेचुरल एक्सफोलिएटर है जो मृत कोशिकाओं को हटाकर नई, मुलायम स्किन को बाहर लाता है। हफ्ते में 2 बार यह उपाय करना काफी है।
गुलाब जल और ग्लिसरीन का कमाल: गुलाब जल और ग्लिसरीन दोनों ही लिप्स को सॉफ्ट रखने में बेहद असरदार हैं। बराबर मात्रा में मिलाकर रात में सोने से पहले लगाएं। सुबह उठते ही होंठ नेचुरल रूप से मॉइश्चराइज और चमकदार नजर आएंगे। यह उपाय खासतौर पर उन लोगों के लिए उपयोगी है जिनके होंठ बहुत जल्दी सूख जाते हैं।
(Disclaimer: इस आर्टिकल में दी गई सामग्री सिर्फ जानकारी के लिए है। हरिभूमि इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी सलाह या सुझाव को अमल में लेने से पहले किसी विशेषज्ञ/डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।)
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
लेखक: (कीर्ति)
