Cockroaches Problem: किचन में कॉकरोच देखकर बढ़ गई है टेंशन? 5 घरेलू तरीके आज़माएं, एक भी नहीं दिखेगा

How to get rid of cockroaches
X
घर से कॉकरोच को भगाने के टिप्स। 
Cockroaches Problem: किचन में कॉकरोच दिखते ही किसी के भी माथे पर पेशानी आ जाती है। कॉकरोच की समस्या से छुटकारा पाने में कुछ टिप्स मददगार हो सकते हैं।

Cockroaches Problem: किचन घर का सबसे अहम हिस्सा होता है, जहां से सेहत की शुरुआत होती है। लेकिन जब इसी जगह पर कॉकरोच जैसे कीड़े-मकोड़े घूमते हैं तो न केवल गंदगी फैलती है, बल्कि बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है। ये छोटे से दिखने वाले कीट खाने-पीने की चीजों में घुस जाते हैं और बैक्टीरिया फैला सकते हैं।

मार्केट में कई केमिकल प्रोडक्ट मौजूद हैं, लेकिन हर कोई इन्हें इस्तेमाल नहीं करना चाहता क्योंकि ये सेहत के लिए भी नुकसानदायक हो सकते हैं। ऐसे में घरेलू उपाय और सतर्कता से भी किचन को कॉकरोच मुक्त रखा जा सकता है। आइए जानते हैं ऐसे 5 आसान और असरदार टिप्स जिनसे किचन में कॉकरोच आने से रोका जा सकता है।

बेकिंग सोडा और चीनी का मिश्रण

कॉकरोच को चीनी बहुत पसंद होती है और बेकिंग सोडा उनके लिए खतरनाक। इन दोनों को बराबर मात्रा में मिलाकर किचन के कोनों और सिंक के पास छिड़क दें। चीनी उन्हें आकर्षित करेगी और बेकिंग सोडा उनकी बॉडी में जाकर रिएक्ट करेगा, जिससे वो खत्म हो जाएंगे। यह एक सस्ता, सुरक्षित और प्रभावी उपाय है।

किचन को हमेशा सूखा और साफ रखें

कॉकरोच को सबसे ज्यादा आकर्षण गीली और गंदी जगहों से होता है। इसलिए हर रात किचन को अच्छे से साफ करें और सिंक को सूखा रखें। बर्तनों में जूठा न छोड़ें और कूड़ेदान को ढककर रखें। ड्रेनेज पाइप और कोनों को नियमित रूप से साफ करना भी जरूरी है।

नींबू और पानी का छिड़काव

नींबू में नेचुरल एसिड होता है, जो कॉकरोच को दूर भगाता है। एक बाल्टी पानी में नींबू का रस मिलाकर उससे फर्श पोंछें या फिर इसे स्प्रे बोतल में भरकर कोनों में छिड़कें। इससे न सिर्फ कॉकरोच दूर रहते हैं बल्कि किचन में ताजगी की खुशबू भी बनी रहती है।

तेजपत्ता और लौंग का इस्तेमाल

कॉकरोच को तेजपत्ता और लौंग की गंध बिल्कुल पसंद नहीं होती। आप कुछ तेजपत्ते और लौंग को किचन की अलमारियों या ड्रॉअर्स में रख सकते हैं। यह एक नेचुरल तरीका है जो न केवल कॉकरोच भगाता है, बल्कि किसी नुकसान के बिना लंबे समय तक असर भी करता है।

बोरिक पाउडर का छिड़काव करें

बोरिक पाउडर कॉकरोच के लिए ज़हर की तरह काम करता है। इसे उन जगहों पर छिड़कें जहां कॉकरोच ज्यादा नजर आते हैं, जैसे गैस के पीछे, फ्रिज के नीचे या सिंक के पास। लेकिन ध्यान रखें कि इसे बच्चों और पालतू जानवरों की पहुंच से दूर रखें। यह तरीका जल्दी असर दिखाता है।

कॉकरोच से छुटकारा पाने के लिए जरूरी है कि आप नियमित सफाई के साथ इन आसान घरेलू उपायों को अपनाएं। इससे न केवल आपका किचन साफ-सुथरा रहेगा बल्कि बीमारियों से भी बचाव होगा। इन उपायों को आजमाएं और कॉकरोच की टेंशन को कहें अलविदा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story