How to Get Rid of Ants: चींटियों ने घर में डाल लिया है डेरा? 5 तरीकों से इनसे पाएं छुटकारा

घर से चींटियां भगाने के तरीके।
How to Get Rid of Ants: चींटियां अगर घर में नजर आ जाएं तो किसी के लिए भी ये टेंशन की बात हो सकती है। टी-छोटी दिखने वाली चींटियां रसोई, दीवारों, फर्श या अलमारी में अपना डेरा बना लेती हैं और धीरे-धीरे पूरे घर पर कब्जा कर लेती हैं। खासकर जब घर में मीठी चीजें या खुले खाने के आइटम रखे हों, तो चींटियां झुंड बनाकर पहुंच जाती हैं। ऐसे में इनसे निजात पाना बेहद जरूरी हो जाता है।
ऐसे में घरेलू और सुरक्षित उपायों से चींटियों को भगाना सबसे अच्छा तरीका है। तो चलिए जानते हैं 5 आसान और असरदार घरेलू तरीके, जिनसे आप बिना ज़हरीले स्प्रे के चींटियों को हमेशा के लिए घर से बाहर कर सकते हैं।
चींटियां दूर भगाने के घरेलू तरीके
नींबू और सिरका का स्प्रे: चींटियां नींबू और सिरके की गंध बर्दाश्त नहीं कर पातीं। एक स्प्रे बोतल में आधा नींबू का रस और आधा कप सिरका मिलाएं, फिर उसमें थोड़ा पानी डालें। इस मिक्सचर को उन जगहों पर छिड़कें जहां चींटियां ज्यादा आती हैं – जैसे सिंक, किचन काउंटर या कोनों में। कुछ ही दिनों में चींटियां वहां से गायब हो जाएंगी।
दालचीनी और लौंग का इस्तेमाल: चींटियां तीखी खुशबू से दूर भागती हैं। ऐसे में दालचीनी पाउडर या लौंग को उन जगहों पर रख दें जहां चींटियों की लाइन दिखती है। इनकी खुशबू चींटियों की सेंसिंग लाइन को तोड़ देती है, जिससे वे दोबारा उसी रास्ते से नहीं आतीं।
बेकिंग सोडा और शक्कर ट्रिक: एक बाउल में बराबर मात्रा में बेकिंग सोडा और शक्कर मिलाएं और इसे दीवारों या रसोई के कोनों में रखें। शक्कर की मिठास से चींटियां आकर्षित होती हैं, जबकि बेकिंग सोडा उनके लिए हानिकारक होता है। यह तरीका पुराना और बेहद असरदार माना जाता है।
नमक या हल्दी पाउडर: नमक और हल्दी दोनों ही चींटियों के रास्ते को रोकने में मदद करते हैं। जहां-जहां चींटियां आती हैं, वहां हल्की परत में नमक या हल्दी छिड़क दें। इनसे निकलने वाली खुशबू और तत्व चींटियों को दूर रखते हैं।
साफ-सफाई रखें और खाने की चीजें ढककर रखें: अक्सर चींटियां खाने की खुशबू या मीठे पदार्थों से आकर्षित होती हैं। इसलिए रसोई की साफ-सफाई बनाए रखें, चीनी, गुड़ या बिस्किट के डिब्बे अच्छी तरह बंद करें। कचरा डस्टबिन में डालें और रात में सिंक में बर्तन न छोड़ें। जब उन्हें खाने का स्रोत नहीं मिलेगा, तो वे खुद ही घर छोड़ देंगी।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
लेखक: (कीर्ति)
