Bed Bugs Remedies: घर में खटमल दिखते ही बढ़ गई है टेंशन! 5 टिप्स की मदद से होगा इनका सफाया

home remedies for bed bugs
X

खटमलों के सफाए के घरेलू उपाय।

Bed Bugs Remedies: घर में खटमल हो जाए तो पूरी फैमिली की टेंशन बढ़ जाती है। ऐसे में कुछ घरेलू उपायों की मदद से इनका सफाया किया जा सकता है।

Bed Bugs Remedies: घर की साफ-सफाई के बावजूद अगर बेड या सोफे में खटमल नजर आने लगें, तो समझिए परेशानी शुरू हो गई है। ये छोटे-छोटे कीड़े रात में इंसानों का खून चूसते हैं और दिनभर लकड़ी या कपड़ों के अंदर छिपे रहते हैं। खटमल न सिर्फ नींद खराब करते हैं बल्कि खुजली, एलर्जी और इंफेक्शन का कारण भी बनते हैं। एक बार घर में आने के बाद इनसे छुटकारा पाना आसान नहीं होता।

कुछ घरेलू और असरदार उपायों से आप बिना किसी हानिकारक केमिकल के खटमलों को खत्म कर सकते हैं। कुछ तरीकों से आपका घर फिर से साफ, सुरक्षित और सुकून भरा बन जाएगा। आइए जानते हैं वो आसान उपाय जिनसे खटमलों का नामोनिशान मिट सकता है।

खटमल के सफाए के लिए घरेलू उपाय

गर्म पानी से धोएं बिस्तर और पर्दे: खटमल कपड़ों और बेडशीट्स में आसानी से छिप जाते हैं। सभी चादरें, तकिए के कवर और पर्दे को गर्म पानी (कम से कम 60°C) में धोएं। गर्म पानी में ये कीड़े और उनके अंडे नष्ट हो जाते हैं।

धूप में सुखाएं गद्दे और बेडशीट: धूप खटमलों का सबसे बड़ा दुश्मन है। हफ्ते में एक बार गद्दे, तकिए और चादरें 4-5 घंटे के लिए तेज धूप में रखें। गर्मी और यूवी किरणें खटमलों को खत्म करने में मदद करती हैं।

नीम का तेल या नीम पानी का छिड़काव: नीम में प्राकृतिक कीटनाशक गुण होते हैं। नीम के तेल को पानी में मिलाकर स्प्रे बोतल में डालें और बेड, सोफा व कोनों में छिड़कें। इससे खटमल भागने लगेंगे और दो-तीन दिन में मर जाएंगे।

बेकिंग सोडा और सिरका का उपयोग: एक कटोरी में बेकिंग सोडा और सिरका मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे उन जगहों पर लगाएं जहां खटमल दिखे हों। यह मिश्रण खटमलों के लिए जहरीला होता है और उन्हें जल्दी खत्म करता है।

वैक्यूम क्लीनर से सफाई करें: बिस्तर, सोफा, फर्नीचर और दीवारों के कोनों में वैक्यूम क्लीनर से सफाई करें। सफाई के बाद वैक्यूम बैग तुरंत बाहर फेंक दें ताकि खटमल दोबारा घर में न फैल सकें।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

(लेखक:कीर्ति)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story