Prickly Heat Home Remedies: बच्चे को घमौरिया हो गई हैं? 5 घरेलू तरीके आज़माएं, स्किन होगी सॉफ्ट और क्लीन

बच्चों की घमौरिया कम करने के घरेलू उपाय।
Prickly Heat Home Remedies: गर्मियों का मौसम बच्चों के लिए जितना मस्तीभरा होता है, उतना ही उनकी नाज़ुक त्वचा के लिए चुनौती भरा भी। पसीना, गर्मी और नमी के कारण बच्चों को अक्सर घमौरियों की समस्या हो जाती है। पीठ, गर्दन, बगल या चेहरे पर दिखने वाले लाल-लाल दाने बच्चों को बेचैन कर देते हैं। जलन, खुजली और असहजता के कारण वे चिड़चिड़े भी हो जाते हैं। ऐसे में हर पेरेंट्स यही चाहते हैं कि बिना दवा के सुरक्षित तरीके से राहत मिले।
घमौरियों से राहत पाने के लिए कुछ आसान और असरदार घरेलू उपाय मौजूद हैं, जो बच्चों की स्किन को ठंडक देने के साथ-साथ उसे मुलायम भी बनाते हैं। इन नुस्खों में न तो कोई साइड इफेक्ट होता है, और न ही बार-बार डॉक्टर के पास दौड़ने की जरूरत पड़ती है।
घमौरिया दूर करने के घरेलू उपाय
नीम का पानी
नीम में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। कुछ नीम की पत्तियों को पानी में उबालें और ठंडा होने पर उस पानी से बच्चे को नहलाएं या शरीर को पोंछें। यह स्किन को ठंडक देगा और घमौरियों की जलन व खुजली से राहत मिलेगी।
चंदन पाउडर का लेप
चंदन पाउडर में ठंडक देने वाला असर होता है। एक चम्मच चंदन पाउडर में गुलाबजल मिलाकर पेस्ट बना लें और घमौरियों पर लगाएं। यह न सिर्फ जलन को कम करेगा बल्कि स्किन को भी सॉफ्ट बनाएगा।
बेसन और दही का पैक
बेसन और दही का पैक त्वचा की गंदगी और पसीने की चिपचिपाहट को दूर करता है। इसे 10-15 मिनट तक लगाकर हल्के हाथों से धो दें। यह उपाय स्किन को सॉफ्ट और घमौरियों को कम करने में सहायक होता है।
मुल्तानी मिट्टी का उपयोग
मुल्तानी मिट्टी को गुलाबजल या सादे पानी में मिलाकर पतला लेप बनाएं और प्रभावित हिस्सों पर लगाएं। यह त्वचा को ठंडक देती है और सूजन को शांत करती है। ध्यान रहे, बच्चे को अधिक देर तक न लगाकर 10 मिनट के भीतर धो दें।
ठंडी मेथी का लेप
मेथी दानों को रातभर भिगोकर सुबह पीस लें और उसका पेस्ट बनाकर घमौरियों पर लगाएं। यह उपाय खुजली और जलन से राहत देता है और त्वचा को साफ़ रखने में मदद करता है।
(Disclaimer: इस आर्टिकल में दी गई सामग्री सिर्फ जानकारी के लिए है। हरिभूमि इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी सलाह या सुझाव को अमल में लेने से पहले किसी विशेषज्ञ/डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।)