Skin Care Remedies: 5 घरेलू नुस्खों से शीशे की तरह चमकेगा चेहरा! सब पूछेंगे खूबसूरती का राज़

स्किन केयर के घरेलू उपाय।
Skin Care Remedies: आजकल हर कोई चाहता है कि उसका चेहरा बिना मेकअप के भी साफ, ग्लोइंग और फ्रेश दिखे। लेकिन धूल, प्रदूषण और गलत लाइफस्टाइल के कारण स्किन पर दाग, टैनिंग और रूखापन बढ़ जाता है। ऐसे में लोगों का रुझान फिर से घरेलू नुस्खों की ओर बढ़ रहा है, क्योंकि ये न सिर्फ सुरक्षित हैं बल्कि तुरंत असर भी दिखाते हैं।
अगर आप चाहते हैं कि आपका चेहरा शीशे की तरह चमकने लगे और देखने वाले खुद पूछें कि इतना ग्लो कैसे आया, तो घर में रखी कुछ साधारण चीजों से आप कमाल कर सकते हैं। कोई महंगे प्रोडक्ट्स की जरूरत नहीं, बस 5 देसी नुस्खे अपनाएं और स्किन खुद-ब-खुद ब्राइट और रिफ्रेश नजर आने लगेगी।
चेहरे को ग्लोइंग बनाने के 5 घरेलू नुस्खे
बेसन और दही का फेस पैक: बेसन स्किन को डीप क्लीन करता है और दही त्वचा को नेचुरल मॉइस्चर देता है। दो चम्मच बेसन में एक चम्मच दही मिलाकर चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट बाद हल्के हाथों से रगड़कर धो लें। यह पैक टैनिंग हटाकर तुरंत फ्रेश ग्लो देता है।
शहद और नींबू का जादुई मिश्रण: शहद एंटीबैक्टीरियल है और नींबू प्राकृतिक ब्लीच की तरह काम करता है। दोनों को मिलाकर चेहरे पर 10 मिनट लगाएं और ठंडे पानी से धो लें। इससे दाग-धब्बे हल्के होते हैं और स्किन का टोन साफ दिखाई देता है।
एलोवेरा जेल से तुरंत ग्लो: एलोवेरा त्वचा को कूलिंग और हीलिंग दोनों देता है। ताजा एलो जेल को रात में सोने से पहले चेहरे पर लगाएं और छोड़ दें। सुबह चेहरा बेहद स्मूथ और ब्राइट नजर आएगा। यह पिम्पल और रेडनेस भी कम करता है।
हल्दी और दूध का फेस पैक: हल्दी के एंटीसेप्टिक गुण स्किन को भीतर से रिपेयर करते हैं। एक चुटकी हल्दी में कच्चा दूध मिलाकर चेहरे पर लगाएं। 10-12 मिनट बाद धो लें। यह पैक चेहरे का ग्लो बढ़ाने के साथ डार्क स्पॉट्स को भी कम करता है।
गुलाबजल से रोजाना टोनिंग: गुलाबजल एक नेचुरल स्किन टोनर है। इसे कॉटन पर लगाकर चेहरे पर रोजाना दो बार पोंछें। यह पोर्स को टाइट करता है, स्किन को फ्रेश रखता है और चेहरे पर नैचुरल पिंक ग्लो लाता है। मेकअप से पहले भी यह बेस्ट बेस की तरह काम करता है।
(Disclaimer: इस आर्टिकल में दी गई सामग्री सिर्फ जानकारी के लिए है। हरिभूमि इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी सलाह या सुझाव को अमल में लेने से पहले किसी विशेषज्ञ/डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।)
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
लेखक: (कीर्ति)
