Mosquitoes Problem: रात में सोने नहीं देते मच्छर? 5 घरेलू नुस्खों से दूर भागेंगे, एक भी नहीं दिखेगा

Home remedies for mosquitoes
X

मच्छरों से राहत पाने के घरेलू उपाय।

Mosquitoes Problem: बारिश में मच्छरों का आतंक फैलने लगता है। ऐसे में कुछ घरेलू उपाय मच्छरों की समस्या से निजात दिलाने में मददगार हो सकते हैं।

Mosquitoes Problem: बरसात के दिनों में मच्छरों की संख्या तेजी से बढ़ जाती है, जिससे डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है। बाजार में मिलने वाले कॉइल और स्प्रे भले ही राहत दें, लेकिन उनमें मौजूद केमिकल्स सेहत के लिए नुकसानदेह हो सकते हैं। ऐसे में घरेलू नुस्खे न सिर्फ सस्ते होते हैं बल्कि प्रभावी और सुरक्षित भी होते हैं।

आपके घर में मौजूद आम चीजों से ही मच्छरों को दूर भगाया जा सकता है। यहां हम आपको 5 ऐसे घरेलू उपाय बता रहे हैं, जिनका असर तुरंत दिखता है और जिनका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता। इन तरीकों से आप अपने घर को प्राकृतिक तरीके से मच्छर-मुक्त बना सकते हैं।

1. नीम और नारियल तेल का मिश्रण

नीम का तेल मच्छरों के लिए बहुत ही तेज गंध वाला होता है, जिससे वे दूर भागते हैं। नारियल तेल में 10-12 बूंदें नीम के तेल की मिलाकर शरीर पर लगाएं। यह एक नेचुरल मॉस्किटो रिपेलेंट की तरह काम करता है और 7-8 घंटे तक असरदार रहता है।

2. लौंग और नींबू का कॉम्बिनेशन

एक नींबू को आधा काट लें और उसमें कुछ लौंग के टुकड़े चुभो दें। इसे कमरे के कोनों में रखें। नींबू और लौंग की तेज सुगंध मच्छरों को दूर भगाने का काम करती है। यह तरीका खासकर छोटे कमरों में बहुत असरदार होता है।

3. कपूर और सरसों का तेल

कपूर को सरसों के तेल में भिगोकर कमरे में किसी कटोरी में जलाएं। इसका धुआं मच्छरों को तुरंत कमरे से बाहर कर देता है। साथ ही यह घर में शुद्ध वातावरण भी बनाता है और दुर्गंध को भी दूर करता है।

4. तुलसी का पौधा लगाएं

तुलसी के पत्तों से निकलने वाली गंध मच्छरों को दूर रखने में मदद करती है। घर की खिड़की या बालकनी में तुलसी का पौधा लगाएं। आप चाहें तो तुलसी के कुछ पत्तों को पीसकर पानी में डालकर कमरे में स्प्रे भी कर सकते हैं।

5. पुदीने का तेल या धुआं

पुदीने का तेल भी एक बेहतरीन मच्छर भगाने वाला उपाय है। इसे किसी डिफ्यूज़र में डालकर जलाएं या पुदीने की सूखी पत्तियों को जलाकर धुआं करें। यह मच्छरों को भगाने के साथ-साथ कमरे में ताजगी भी भरता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story