Coconut Oil: स्किन केयर में 5 तरीकों से करें नारियल तेल का इस्तेमाल, चेहरे पर आएगा नया ग्लो

स्किन केयर में 5 तरीकों से करें नारियल तेल का इस्तेमाल, चेहरे पर आएगा नया ग्लो
X

नारियल तेल के स्किन से जुड़े फायदे।

Coconut Oil Benefits: नारियल के तेल में एंटी सैप्टिक और एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं। स्किन को हेल्दी रखने में नारियल तेल काफी असरदार होता है।

Coconut Oil Benefits: त्वचा की देखभाल के लिए लोग तरह-तरह के कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इन उत्पादों में मौजूद केमिकल्स कभी-कभी नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। ऐसे में प्राकृतिक चीजों की ओर लौटना ही बेहतर होता है। नारियल का तेल (Coconut Oil) एक ऐसा ही घरेलू उपाय है, जो स्किन की देखभाल में वर्षों से इस्तेमाल होता आ रहा है। यह न केवल त्वचा को गहराई से पोषण देता है, बल्कि इसे कोमल और चमकदार भी बनाता है।

नारियल तेल में एंटीबैक्टीरियल, एंटीफंगल और एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं, जो त्वचा की कई समस्याओं को दूर करने में मदद करते हैं। चाहे रूखी त्वचा हो, फटे होंठ हों या सनटैन, नारियल तेल इन सबका प्राकृतिक इलाज है। यह सभी प्रकार की त्वचा के लिए उपयुक्त होता है, खासकर शुष्क और संवेदनशील त्वचा वालों के लिए।

5 तरीकों से करें नारियल तेल का इस्तेमाल

मॉइश्चराइज़र के रूप में

रात को सोने से पहले नारियल तेल को चेहरे और शरीर पर हल्के हाथों से मसाज करें। यह त्वचा को गहराई से मॉइश्चर देता है और रूखापन दूर करता है। खासकर सर्दियों में यह त्वचा को फटने से बचाता है और कोमल बनाए रखता है।

मेकअप रिमूवर के तौर पर

नारियल तेल एक बेहतरीन प्राकृतिक मेकअप रिमूवर है। थोड़ी सी मात्रा में तेल लेकर रुई या उंगलियों की मदद से मेकअप वाले हिस्सों पर लगाएं और धीरे-धीरे साफ करें। यह स्किन को बिना नुकसान पहुंचाए मेकअप हटाता है और साथ ही त्वचा को नमी भी देता है।

सनटैन हटाने के लिए

धूप में ज्यादा देर रहने से टैनिंग हो जाती है, जिसे नारियल तेल से कम किया जा सकता है। टैनिंग वाली जगह पर रोज़ाना तेल लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट तत्व स्किन को रिपेयर करते हैं और रंगत को निखारते हैं।

लिप बाम की तरह इस्तेमाल करें

फटे होंठों के लिए नारियल तेल एक शानदार विकल्प है। रोज़ाना रात को सोने से पहले होंठों पर थोड़ा सा तेल लगाएं। यह उन्हें मुलायम और गुलाबी बनाए रखने में मदद करता है।

स्क्रब के रूप में उपयोग

नारियल तेल में थोड़ा-सा चीनी या कॉफी पाउडर मिलाकर स्क्रब तैयार करें। इससे चेहरे और शरीर की मृत त्वचा हटती है और त्वचा नई और चमकदार नजर आती है। सप्ताह में 1-2 बार इसका इस्तेमाल करें।

(Disclaimer: इस आर्टिकल में दी गई सामग्री सिर्फ जानकारी के लिए है। हरिभूमि इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी सलाह या सुझाव को अमल में लेने से पहले किसी विशेषज्ञ से परामर्श जरूर लें।)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story