Gardening Tips: बारिश में पौधों को कीड़ों से बचाना है? 5 देसी तरीके अपनाएं, हरे-भरे रहेंगे प्लांट

बारिश में पौधों को कीड़ों से बचाने के तरीके।
Gardening Tips: बारिश का मौसम भले ही हरियाली और ठंडक लेकर आता है, लेकिन इसी मौसम में गार्डन के पौधों पर कीड़ों का अटैक सबसे ज्यादा होता है। नमी, पानी का जमाव और कम धूप की वजह से पौधों में फंगल इन्फेक्शन, सफेद कीड़े, और लीफ इटर जैसे कई कीटों का खतरा बढ़ जाता है। ये कीड़े पौधों की जड़ों, पत्तियों और फूलों को नुकसान पहुंचाते हैं।
हर बार केमिकल स्प्रे का इस्तेमाल करना भी पौधों की सेहत के लिए ठीक नहीं होता। ऐसे में देसी और नेचुरल उपाय सबसे बेहतर होते हैं। न तो ये ज़हरीले होते हैं और न ही पर्यावरण को नुकसान पहुंचाते हैं। आइए जानते हैं 5 असरदार देसी ट्रिक्स, जिनसे आप अपने गार्डन को कीड़ों से बचाकर हरा-भरा रख सकते हैं।
नीम का छिड़काव करें
नीम एक बेहतरीन प्राकृतिक कीटनाशक है। नीम की पत्तियों को पानी में उबालकर उसका स्प्रे तैयार करें और सप्ताह में दो बार पौधों पर छिड़कें। इससे सफेद मक्खी, एफिड और फंगस जैसे कीड़ों से पौधे सुरक्षित रहते हैं।
लहसुन और मिर्च का घोल बनाएं
10 लहसुन की कलियां और 2 हरी मिर्च को पीसकर 1 लीटर पानी में मिलाएं। इस घोल को एक दिन ढककर रखें, फिर छानकर स्प्रे की तरह इस्तेमाल करें। यह देसी तरीका कीड़ों को भगाने में काफी असरदार है।
राई का चूर्ण मिट्टी में मिलाएं
सरसों (राई) का पाउडर मिट्टी में मिलाने से जड़ में लगने वाले कीड़े दूर रहते हैं। यह उपाय खासकर गमलों और सब्जियों के पौधों के लिए बहुत कारगर है। इससे पौधों की ग्रोथ भी अच्छी होती है।
एश या राख का उपयोग करें
लकड़ी या उपले की राख को पौधों की मिट्टी में डालने से कीट दूर रहते हैं। राख में मौजूद मिनरल्स पौधे को पोषण भी देते हैं और कीटों को भी भगाते हैं। इसे हर 10-15 दिन में डालें।
हल्दी और छाछ का घोल छिड़कें
1 लीटर छाछ में 2 चम्मच हल्दी मिलाकर स्प्रे बनाएं और पौधों पर छिड़कें। यह एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल होता है, जो बारिश में पत्तियों को सड़ने से बचाता है और कीड़े दूर करता है।
