Gardening Tips: पहली बार बागवानी कर रहे हैं? 5 बातें रखें ध्यान, वरना मेहनत हो जाएगी बेकार

बागवानी के दौरान ध्यान रखने वाली बातें।
Gardening Tips: बागवानी का शौक दिनोंदिन बढ़ते जा रहा है। रिटायरमेंट के बाद तो अक्सर लोग गार्डनिंग की तरफ मुड़ जाते हैं, लेकिन आजकल युवाओं में भी इसे लेकर दिलचस्पी बढ़ने लगी है। आपका भी अगर गार्डनिंग की तरफ रुझान बढ़ रहा है और आप बागवानी शुरू करने जा रहे हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है।
सही गार्डनिंग के लिए पौधों को ठीक तरीके से लगाने के बाद उनकी उचित देखभाल करना भी जरूरी है। पौधों को कब पानी देना है, मिट्टी कैसी होनी चाहिए, किस जगह पौधा उगेगा और किन कीटों से बचाना है यह सब जानना बेहद ज़रूरी है।
बागवानी में 5 बातों का रखें ध्यान
सही मिट्टी चुनें
पहली बार गार्डनिंग करने वाले लोगों को मिट्टी की सही जानकारी जरूरी है। सही मिट्टी का चुनाव पौधों की ग्रोथ के लिए जरूरी होता है। इसके लिए मिट्टी का उपजाऊ होना सबसे अहम है। गार्डन सॉइल में कम्पोस्ट या गोबर की खाद मिलाएं।
सही जगह तय करें
आप अपने घर में बागवानी की सही जगह तय करें। हर पौधे को रोशनी की अलग-अलग ज़रूरत होती है। धूप वाले पौधों को खुले स्थान पर रखें और शेड वाली प्रजातियों को छांव में।
पानी देने का सही तरीका
हर पौधे के हिसाब से उसे कितना पानी, धूप मिले यह जानना जरूरी है। रोज़ाना ज़्यादा पानी डालना पौधों की जड़ों को सड़ा सकता है। मिट्टी सूखी दिखे तभी हल्का पानी दें।
समय-समय पर खाद डालें
पौधों को पोषण देने के लिए हर 15–20 दिन में ऑर्गेनिक खाद या वर्मीकम्पोस्ट ज़रूर डालें। ऐसा करने से पौधों की ग्रोथ तेज होगी। बीच-बीच में प्रूनिंग भी करते रहें।
कीड़ों से बचाव करें
पौधों में कीड़े लगना एक कॉमन समस्या है जिससे प्लांट्स मर जाते हैं। पौधों पर नेचुरल स्प्रे जैसे नीम का तेल या लहसुन का पानी छिड़कें। इससे पत्तियों पर कीड़े नहीं लगेंगे।
(कीर्ति)
