Fruits Face Mask: 5 फलों से बनाएं नेचुरल फेस मास्क, सर्दियों में स्किन दिखेगी ग्लोइंग और फ्रेश

how to make face packs with fruits
X

5 फलों से तैयार करें विंटर फेस पैक।

Fruits Face Mask: सर्दी के सीजन में स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए फलों से बना फेस मास्क असरदार होता है। जानते हैं इसे तैयार करने का तरीका।

Fruits Face Mask: सर्दियों में स्किन का ड्राय और बेजान होना आम बात है, खासकर तब जब ठंडी हवाएं चेहरे की नमी खींच लेती हैं। मार्केट के कैमिकलयुक्त प्रोडक्ट्स लगातार यूज करने से स्किन पर साइड इफेक्ट्स हो सकता है। ऐसे में घर में मौजूद कुछ साधारण फलों से भी ऐसा फेस मास्क तैयार किया जा सकता है, जो त्वचा को जरूरी पोषण देता है और नेचुरल ग्लो लाता है।

फलों में मौजूद विटामिन, मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट स्किन को अंदर से ग्लोइंग करते हैं। आइए जानते हैं 5 ऐसे फलों से बनने वाले आसान फेस मास्क, जिन्हें सर्दियों में इस्तेमाल करने से चेहरा तरोताजा नजर आने लगता है।

5 फलों से तैयार करें फेस मास्क

केला फेस मास्क: केले में नैचुरल मॉइश्चराइजिंग प्रॉपर्टीज होती हैं। इसे मैश करके साधारण दही के साथ मिलाकर तैयार किया जा सकता है। यह सर्द मौसम में स्किन को स्मूद और सॉफ्ट लुक देने में मदद करता है। रूखी त्वचा वाले लोगों के लिए यह एक बेहतरीन विकल्प है।

पपीता फेस मास्क: पपीता त्वचा की मृत कोशिकाओं को हटाने में काफी प्रभावी माना जाता है। इसे मैश करके थोड़ा सा शहद मिलाकर बनाया गया मिश्रण चेहरे पर नेचुरल फ्रेशनेस लाता है। यह ड्रायनेस कम करने और चेहरा क्लीन लुक देने में सहायक होता है।

स्ट्रॉबेरी फेस मास्क: स्ट्रॉबेरी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट त्वचा को हल्का और ब्राइट लुक देने में सहायक माने जाते हैं। इसे पेस्ट बनाकर थोड़े से दूध के साथ मिलाया जा सकता है। यह चेहरा तरोताजा दिखाने में मदद करता है और विंटर dullness को कम करता है।

सेब फेस मास्क: सेब में विटामिन A और C अच्छी मात्रा में पाए जाते हैं। सेब को कद्दूकस करके उसमें गुलाबजल मिलाकर तैयार किया गया नैचुरल पेस्ट चेहरे पर मुलायम अहसास लाता है। यह तरीका त्वचा की नमी को बनाए रखने में सहायक होता है।

संतरा फेस मास्क: संतरे के गूदे या जेस्ट से तैयार किया गया मिश्रण स्किन को नैचुरली टाइट और फ्रेश दिखाने में मददगार माना जाता है। थोड़ा सा मलई मिलाकर बनाया गया यह पैक विंटर में चेहरे पर नेचुरल ब्राइटनेस लाता है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

लेखक: (कीर्ति)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story