Aloe Vera Uses: एलोवेरा में छुपा है खूबसूरती का राज़, 5 तरीकों से करें इस्तेमाल, दमकेगा चेहरा

aloe vera uses for skin care
X

एलोवेरा से स्किन पर नया ग्लो आएगा।

Aloe Vera Uses: चेहरे को खूबसूरत बनाने में एलोवेरा कमाल कर सकता है। इसे 5 तरीकों से इस्तेमाल कर फेस का ग्लो बढ़ाया जा सकता है।

Aloe Vera Uses: एलोवेरा को हमेशा से नेचुरल ब्यूटी सीक्रेट माना गया है। इसमें मौजूद विटामिन, मिनरल और एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा को गहराई से पोषण देते हैं और चेहरे पर नेचुरल ग्लो लाते हैं। गर्मी हो या सर्दी, एलोवेरा स्किन के हर सीज़न का बेस्ट फ्रेंड है। इसका इस्तेमाल न केवल चेहरे की ड्राईनेस कम करता है बल्कि दाग-धब्बों और पिंपल्स को भी दूर रखता है।

आजकल मार्केट में मिलने वाले कई स्किन प्रोडक्ट्स में एलोवेरा एक मुख्य इंग्रेडिएंट होता है। लेकिन अगर आप इसे घर पर नेचुरल तरीके से इस्तेमाल करें तो इसका असर और भी ज्यादा दिखता है। चलिए जानते हैं एलोवेरा जेल के असरदार घरेलू तरीके, जो आपकी स्किन को हेल्दी, ग्लोइंग और जवां बना देंगे।

स्किन केयर में 5 तरीकों से एलोवेरा करें यूज़

चेहरे पर लगाएं नेचुरल मॉइश्चराइज़र की तरह: एलोवेरा जेल स्किन को नेचुरल नमी देता है। इसे रोज़ाना चेहरा धोने के बाद हल्के हाथों से लगाएं। यह जल्दी स्किन में अब्ज़ॉर्ब होकर ड्राईनेस को कम करता है और चेहरे को सॉफ्ट बनाता है।

पिंपल्स और दाग-धब्बों के लिए असरदार: एलोवेरा में एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज होती हैं जो मुंहासों और स्किन इंफेक्शन को रोकती हैं। रोज़ाना एलोवेरा जेल में नींबू का रस मिलाकर लगाने से दाग-धब्बे धीरे-धीरे हल्के हो जाते हैं।

टैनिंग और सनबर्न में राहत: अगर धूप में निकलने से चेहरा जल गया हो या टैनिंग हो गई हो, तो एलोवेरा जेल को ठंडा करके लगाएं। यह स्किन को ठंडक देता है और सनबर्न को शांत करता है।

स्किन को बनाएं ग्लोइंग फेस मास्क से: एलोवेरा जेल में गुलाब जल और हल्दी मिलाकर पेस्ट तैयार करें। इसे चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद धो लें। इससे स्किन पर नेचुरल ब्राइटनेस आती है और चेहरा खिल उठता है।

एजिंग रोकने में मददगार: एलोवेरा में मौजूद एंटी-एजिंग गुण झुर्रियों और फाइन लाइन्स को कम करते हैं। रात को सोने से पहले इसे चेहरे पर लगाकर छोड़ दें। सुबह चेहरा धोने पर स्किन स्मूदे और टाइट महसूस होगी।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

(लेखक:कीर्ति)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story