Lemon Peels Uses: नींबू के छिलके बेकार समझ फेंकने की न करें गलती! 5 तरीकों से घर के काम बनेंगे आसान

Lemon Peels uses in hindi
X

नींबू के छिलकों के घरेलू उपयोग।

Lemon Peels Uses: नींबू न सिर्फ स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है, बल्कि इसके छिलकों से घर के काम भी आसान बन सकते हैं। जानते हैं नींबू के छिलकों से जुड़े कुछ ट्रिक्स।

Lemon Peels Uses: अक्सर हम नींबू निचोड़ने के बाद उसके छिलकों को कचरे में फेंक देते हैं, यह सोचकर कि अब उसका कोई उपयोग नहीं रहा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यही नींबू के छिलके आपके घर के छोटे-छोटे लेकिन ज़रूरी कामों में बेहद काम आ सकते हैं? इसमें मौजूद प्राकृतिक तेल और एसिडिक तत्व इसे एक बेहतरीन क्लीनर, डिओडराइज़र और कीट भगाने वाला बनाते हैं।

नींबू के छिलकों का उपयोग न सिर्फ सफाई के काम में, बल्कि बदबू हटाने, बर्तन चमकाने और फ्रिज ताज़ा रखने जैसे घरेलू उपायों में भी किया जा सकता है। यह प्राकृतिक, सस्ता और बिल्कुल सुरक्षित तरीका है जो आपके घर को केमिकल फ्री और खुशबूदार बना सकता है। आइए जानते हैं नींबू के छिलकों के 5 ऐसे घरेलू उपयोग जो आपके बहुत काम आ सकते हैं।

बर्तन और सिंक की सफाई में करें इस्तेमाल

नींबू के छिलकों को थोड़ा नमक लगाकर स्टील या तांबे के बर्तनों पर रगड़ें। इससे जमी हुई चिकनाई और दाग-धब्बे हट जाते हैं और बर्तन फिर से चमकने लगते हैं। किचन सिंक को भी नींबू के छिलके से रगड़कर साफ किया जा सकता है, जिससे उसमें जमी गंदगी और बदबू दोनों दूर हो जाती है।

फ्रिज और माइक्रोवेव की दुर्गंध हटाएं

नींबू के छिलकों को बेकिंग सोडा के साथ मिलाकर एक कटोरी में रखें और उसे फ्रिज में रख दें। इससे अंदर की दुर्गंध दूर हो जाएगी और एक ताजा खुशबू बनी रहेगी। माइक्रोवेव की बदबू हटाने के लिए छिलकों को पानी में उबालें और उस भाप से माइक्रोवेव को साफ करें।

घर को बनाएं नेचुरल एयर फ्रेशनर

नींबू के सूखे छिलकों को पानी में दालचीनी या लौंग के साथ उबालें। इस मिश्रण को कमरे में रखें या स्प्रे करें। इससे घर में प्राकृतिक और ताजगी भरी खुशबू बनी रहेगी, और बाजार के केमिकलयुक्त रूम फ्रेशनर की जरूरत नहीं पड़ेगी।

कीट और मच्छरों से राहत

नींबू के छिलकों की तेज़ खुशबू मच्छर, चींटियां और अन्य कीटों को दूर रखने में मदद करती है। आप खिड़की या दरवाजों के पास इन छिलकों को रख सकते हैं या उनका पेस्ट बनाकर छिड़क सकते हैं। यह एक नेचुरल कीट भगाने वाला उपाय है।

कचरे के डिब्बे की बदबू हटाएं

अगर कचरे के डिब्बे से बदबू आ रही है, तो उसमें नींबू के कुछ छिलके डाल दें। ये छिलके नमी को सोखते हैं और साथ ही एक ताजगी भरी खुशबू भी बनाए रखते हैं। यह उपाय खासकर मॉनसून में बेहद असरदार होता है।

नींबू का छिलका जितना छोटा लगता है, उसका उपयोग उतना ही बड़ा है। अब जब भी नींबू इस्तेमाल करें, उसके छिलकों को संभालकर रखें, क्योंकि ये आपके घर को साफ, खुशबूदार और कीटमुक्त रखने में पूरी तरह मददगार हो सकते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story