Home Moisture: घर में आ रही है सीलन की बदबू? 5 ट्रिक्स करें ट्राई, दूर होगी परेशानी

house moisture home remedies
X

घर में आने वाली नमी की स्मैल दूर करने के तरीके।

Home Moisture: बारिश के दिनों में घर में सीलन की समस्या होना कॉमन है। ऐसी सूरत में कुछ ट्रिक्स काफी कारगर साबित हो सकती हैं।

Home Moisture: बरसात का मौसम आते ही कई घरों में दीवारों से सीलन की बदबू उठने लगती है। यह बदबू न केवल वातावरण को खराब करती है बल्कि सांस की तकलीफ, एलर्जी और त्वचा संबंधी समस्याएं भी पैदा कर सकती है। खासकर उन घरों में जहां वेंटिलेशन कम होता है या नमी बनी रहती है, वहां यह समस्या और भी गंभीर हो जाती है।

सीलन की बदबू से छुटकारा पाना मुश्किल जरूर लगता है, लेकिन कुछ आसान घरेलू ट्रिक्स अपनाकर इसे दूर किया जा सकता है। ये उपाय न केवल बदबू को खत्म करते हैं बल्कि घर को ताजगी से भर देते हैं।

5 ट्रिक्स से दूर होगी घर की नमी

बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें

बेकिंग सोडा एक नेचुरल डिओडोराइज़र है। इसे आप सीलन वाली जगहों पर छिड़क दें या कटोरी में भरकर कमरे के कोनों में रखें। यह नमी सोख लेता है और बदबू को खत्म करता है। हर 4-5 दिन में इसे बदलते रहें।

नीम के पत्तों का करें छिड़काव

नीम एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है। नीम के पत्तों को पानी में उबालें और उस पानी को स्प्रे बोतल में भरकर सीलन वाली दीवारों पर छिड़कें। इससे फंगल ग्रोथ रुकेगी और बदबू भी कम होगी।

चारकोल बैग्स का करें उपयोग

ऐक्टिवेटेड चारकोल नमी और दुर्गंध को खींचने का काम करता है। बाजार में मिलने वाले चारकोल बैग्स को अलमारी, स्टोररूम या बाथरूम जैसी जगहों पर रखें। ये लंबे समय तक सीलन को कंट्रोल करते हैं।

वेंटिलेशन सुधारें

सीलन की सबसे बड़ी वजह होती है नमी और हवा का सही प्रवाह न होना। दिन में कम से कम 1-2 घंटे खिड़कियां और दरवाजे खोलें ताकि ताजी हवा अंदर आए। साथ ही एग्जॉस्ट फैन या डिओडोराइज़र का भी इस्तेमाल करें।

सफेद सिरका और पानी से साफ-सफाई

एक भाग सफेद सिरका और एक भाग पानी मिलाकर सीलन वाली दीवारों या फर्श को साफ करें। सिरका फफूंदी को हटाने और बदबू को खत्म करने में असरदार होता है। यह एक किफायती और इको-फ्रेंडली उपाय भी है।

सीलन की बदबू से छुटकारा पाना अब मुश्किल नहीं। इन आसान घरेलू ट्रिक्स की मदद से आप अपने घर को दुर्गंध से मुक्त कर सकते हैं और वातावरण को ताजगी से भर सकते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story