Skin Care With Potato: चेहरे पर नया निखार ला देगा आलू! 5 तरीकों से करें इस्तेमाल, बढ़ेगी खूबसूरती

potato skin care tips
X

आलू से स्किन केयर के टिप्स।

Skin Care With Potato: खाने का स्वाद बढ़ाने वाला आलू स्किन केयर के लिए भी फायदेमंद है। जानते हैं इसके इस्तेमाल के टिप्स।

Skin Care With Potato: आलू सिर्फ खाने का स्वाद ही नहीं बढ़ाता है। इसका इस्तेमाल चेहरे को नया ग्लो देने का काम भी करता है। कई तरीकों से आलू को स्किन केयर के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके घरेलू नुस्खे आपकी रंगत को बदल सकते हैं, जिससे हर कोई आपकी खूबसूरती का राज़ पूछता दिखाई देगा।

आलू में मौजूद विटामिन सी, एंटीऑक्सीडेंट्स और स्टार्च त्वचा को डिटॉक्स करते हैं और चेहरे पर नेचुरल ग्लो लाते हैं। इसका इस्तेमाल झाइयां, दाग-धब्बे और टैनिंग को भी कम करता है।

आलू इस्तेमाल करने के 5 तरीके

आलू का फेस पैक: कच्चे आलू को कद्दूकस कर लें और उसमें थोड़ा सा गुलाबजल मिलाकर चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट बाद धो लें। यह फेस पैक स्किन को फ्रेश और ग्लोइंग बनाता है।

डार्क सर्कल्स के लिए आलू: आंखों के नीचे कालेपन को दूर करने के लिए आलू की स्लाइस काटकर ठंडी करके आंखों पर रखें। रोजाना 10 मिनट लगाने से डार्क सर्कल्स धीरे-धीरे हल्के हो जाते हैं।

टैनिंग हटाने के लिए आलू का रस: धूप से झुलसी हुई त्वचा पर आलू का रस लगाना बेहद फायदेमंद है। इसमें मौजूद एंटी-टैनिंग प्रॉपर्टीज त्वचा को ठंडक देती हैं और रंगत निखारती हैं।

दाग-धब्बे मिटाने में असरदार: चेहरे पर पिगमेंटेशन या दाग-धब्बे होने पर आलू का पेस्ट लगाएं। इसे हफ्ते में 2-3 बार इस्तेमाल करने से स्किन क्लीन और स्पॉटलेस दिखने लगती है। इससे चेहरे पर नई चमक नजर आने लगेगी।

झुर्रियों को कम करने में मददगार: बढ़ती उम्र में चेहरे पर झुर्रियां और फाइन लाइन्स दिखने लगती हैं। आलू का रस नियमित रूप से लगाने से स्किन टाइट रहती है और झुर्रियां कम होने लगती हैं। इसका नियमित इस्तेमाल चेहरे पर नया ग्लो ले आता है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

लेखक: (कीर्ति)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story