Wet Shoes in Monsoon: बारिश में जूते भीगने से बढ़ गई है मुश्किल? 5 टिप्स ट्राई करें, जल्दी सूखेंगे शूज़

गीले जूते जल्द सुखाने के आसान टिप्स।
Wet Shoes in Monsoon: बरसात का मौसम जहां ठंडक और ताजगी लेकर आता है, वहीं कीचड़ और गीले जूतों की परेशानी भी साथ लाता है। खासकर जब जूते गंदे हो जाएं और उन्हें धोना पड़े या फिर जूते बारिश में भीग जाएं तो सबसे बड़ी मुश्किल होती है उन्हें जल्दी सुखाने की। अगर जूते ठीक से सूखें नहीं, तो उनमें बदबू, फंगल इन्फेक्शन और खराब क्वालिटी की समस्या आ सकती है।
अक्सर लोग गीले जूतों को धूप के भरोसे छोड़ देते हैं, लेकिन बारिश के मौसम में धूप कब आएगी यह कहना मुश्किल होता है। ऐसे में जूतों को सही तरीके से जल्दी सुखाना बेहद जरूरी हो जाता है। यहां हम आपको बता रहे हैं 5 ऐसे आसान और कारगर टिप्स, जो आपके जूते जल्दी सुखाने में बहुत मदद करेंगे।
अखबार या पेपर का इस्तेमाल करें
गीले जूतों के अंदर अखबार या पुराने पेपर भर दें। पेपर नमी को जल्दी सोख लेता है और जूते के अंदर की गीली परतों को सूखाने में मदद करता है। हर 2-3 घंटे में पेपर को बदलते रहें ताकि नमी और बदबू दोनों दूर रहे। यह तरीका खासतौर पर कैनवास या स्पोर्ट्स शूज़ के लिए बेहद असरदार होता है।
फैन के सामने रखें
अगर धूप नहीं है, तो जूतों को किसी पंखे के सामने रख दें। हवा की सीधी सप्लाई से जूते जल्दी सूखते हैं। इसके लिए जूतों को ऊपर से खोल दें और शूलेस और इनसोल्स को बाहर निकाल दें ताकि हर कोना हवा पा सके। यह तरीका न सिर्फ जूतों को जल्दी सुखाता है बल्कि उनमें दुर्गंध भी नहीं आने देता।
हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करें (सावधानी के साथ)
हेयर ड्रायर का प्रयोग करके आप जूतों को कुछ ही मिनटों में सुखा सकते हैं, लेकिन ध्यान रखें कि ड्रायर को ज्यादा नज़दीक से या ज्यादा देर तक एक ही जगह पर इस्तेमाल न करें। यह तरीका खासतौर पर लेदर या सिंथेटिक मटीरियल के जूतों के लिए कारगर है, लेकिन हीट से मटीरियल खराब न हो, इसका ध्यान रखें।
बेकिंग सोडा या चारकोल बैग का इस्तेमाल
अगर आपके पास समय कम है और जूतों में नमी के साथ बदबू भी है, तो बेकिंग सोडा या चारकोल बैग्स का इस्तेमाल करें। ये दोनों नमी को सोखने के साथ-साथ दुर्गंध भी खत्म करते हैं। एक कपड़े में थोड़ा सा बेकिंग सोडा डालकर जूते में रखें या बाजार में मिलने वाले चारकोल बैग्स का इस्तेमाल करें।
धूप मिले तो जूते उल्टे रखें
अगर बारिश के बीच थोड़ी देर धूप निकल आए, तो इस मौके को हाथ से जाने न दें। जूतों को सीधा रखने की बजाय उल्टा रखें यानी सोल ऊपर की ओर करें, जिससे धूप अंदर तक जा सके। इससे अंदर की नमी तेजी से सूखेगी और जूतों की उम्र भी बढ़ेगी।