Screen Cleaning: टीवी, लैपटॉप स्क्रीन साफ करने में न बरतें लापरवाही, 5 क्लीनिंग टिप्स से दाग-धब्बे होंगे दूर

टीवी, लैपटॉप स्क्रीन साफ करने में न बरतें लापरवाही, 5 क्लीनिंग टिप्स से दाग-धब्बे होंगे दूर
X

टीवी, लैपटॉप स्क्रीन क्लीनिंग के टिप्स।

Screen Cleaning: टीवी और लैपटॉप पर लोग अब घंटों गुजारते हैं। ऐसे में इनकी स्क्रीन की सही तरीके से क्लीनिंग होते रहना जरूरी है। जानते हैं इनकी सफाई और बैक्टीरिया फ्री बनाने के तरीके।

Screen Cleaning: आजकल हमारा ज्यादातर समय स्क्रीन के सामने ही बीतता है – चाहे वो टीवी हो या लैपटॉप। लेकिन लंबे समय तक इस्तेमाल करने पर इनकी स्क्रीन पर धूल, तेल के दाग और उंगलियों के निशान जमा हो जाते हैं। अगर सही तरीके से सफाई न की जाए, तो स्क्रीन पर स्क्रैच पड़ सकते हैं या डिस्प्ले पर असर भी पड़ सकता है। इसलिए जरूरी है कि स्क्रीन को सही तरीकों से, सुरक्षित ढंग से साफ किया जाए।

अक्सर लोग टिश्यू पेपर, अखबार या कोई भी कपड़ा उठाकर स्क्रीन पोंछ देते हैं, जो बिल्कुल गलत है। इससे स्क्रीन की कोटिंग खराब हो सकती है। सही तरीका जानकर न सिर्फ आप अपने गैजेट्स की उम्र बढ़ा सकते हैं, बल्कि उन्हें हमेशा चमचमाता हुआ भी रख सकते हैं। आइए जानते हैं टीवी और लैपटॉप की स्क्रीन को सुरक्षित ढंग से साफ करने के कुछ आसान और असरदार टिप्स।

सॉफ्ट माइक्रोफाइबर कपड़े का इस्तेमाल करें

स्क्रीन की सफाई के लिए कभी भी रफ या हार्ड कपड़ा इस्तेमाल न करें। माइक्रोफाइबर कपड़ा सबसे बेहतर होता है, क्योंकि यह नर्म होता है और स्क्रैच नहीं डालता। कपड़े को हल्का गीला करें और धीरे-धीरे एक ही दिशा में पोंछें।

स्क्रीन को बंद करके ही साफ करें

कभी भी टीवी या लैपटॉप ऑन रहते हुए सफाई न करें। डिवाइस बंद होने से स्क्रीन ठंडी रहती है और धूल साफ-साफ दिखाई देती है। साथ ही यह एक सेफ्टी उपाय भी है ताकि कोई इलेक्ट्रिक रिस्क न हो।

केमिकल क्लीनर से बचें

कई लोग घरेलू क्लीनर या स्प्रे का इस्तेमाल कर देते हैं, जिसमें अल्कोहल या अमोनिया होता है। ये तत्व स्क्रीन की कोटिंग को नुकसान पहुंचा सकते हैं। स्क्रीन के लिए बना खास क्लीनिंग सॉल्यूशन या सिर्फ साफ पानी ही बेहतर विकल्प है।

स्प्रे को सीधे स्क्रीन पर न डालें

क्लीनिंग सॉल्यूशन या पानी को कभी भी सीधे स्क्रीन पर न छिड़कें। पहले उसे माइक्रोफाइबर कपड़े पर लगाएं और फिर स्क्रीन को साफ करें। इससे स्क्रीन में लिक्विड जाने का खतरा नहीं रहेगा।

रेगुलर सफाई करें

हफ्ते में कम से कम एक बार स्क्रीन की सफाई जरूर करें। इससे धूल जमने का समय ही नहीं मिलेगा और स्क्रीन हमेशा साफ और चमकदार बनी रहेगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story