Sofa Cleaning: गंदा सोफा देखकर बढ़ गई है टेंशन? 5 तरीकों से होगी बेहतरीन क्लीनिंग, नया सा दिखेगा

Sofa Cleaning: घर में अगर सोफा साफ-सुथरा और चमकदार हो, तो लिविंग रूम की खूबसूरती अपने आप बढ़ जाती है। लेकिन धूल, तेल और रोजमर्रा के दाग-धब्बों से सोफा जल्दी गंदा हो जाता है और उसका रंग भी फीका पड़ जाता है। ऐसे में हर कोई सोचता है कि क्या नया सोफा खरीद लिया जाए, जबकि जरूरत सिर्फ सही सफाई के तरीकों की होती है।
सोफा चाहे फैब्रिक का हो या लेदर का, अगर नियमित और सही तरीके से उसकी सफाई की जाए तो वह सालों तक नया जैसा दिख सकता है। आइए जानते हैं आसान तरीके, जिनसे आपका पुराना सोफा फिर से चमक उठेगा।
सोफा क्लीनिंग की 5 आसान टिप्स
बेकिंग सोडा से डीप क्लीनिंग करें: अगर आपके सोफे से स्मैल आ रही है या धूल जमी है, तो बेकिंग सोडा सबसे बढ़िया उपाय है। बस इसे सोफे की पूरी सतह पर छिड़कें और 15-20 मिनट तक छोड़ दें। फिर वैक्यूम क्लीनर या ब्रश की मदद से साफ कर दें। इससे न सिर्फ धूल हटेगी बल्कि बदबू भी खत्म हो जाएगी और सोफा फ्रेश लगेगा।
सिरका और पानी का घोल: एक स्प्रे बोतल में सिरका और पानी बराबर मात्रा में मिलाएं। इस घोल को सोफे के दाग वाले हिस्से पर स्प्रे करें और सूखे कपड़े से पोंछें। सिरका एक नेचुरल क्लीनर है जो ऑयल, सॉस या कॉफी के दागों को आसानी से हटा देता है। हालांकि, सफाई से पहले एक छोटे हिस्से पर टेस्ट जरूर करें ताकि फैब्रिक को नुकसान न हो।
नींबू और डिशवॉश लिक्विड का मिश्रण: थोड़े से नींबू के रस में डिशवॉश लिक्विड मिलाएं और हल्के गीले कपड़े से सोफे की सतह को पोंछें। यह उपाय तैलीय दागों और पसीने के निशान हटाने में बेहद असरदार है। साथ ही, नींबू की खुशबू सोफे में ताजगी भी बनाए रखती है।
वैक्यूम क्लीनिंग को बनाएं आदत: अगर आप चाहते हैं कि सोफा लंबे समय तक साफ-सुथरा रहे, तो हफ्ते में कम से कम एक बार वैक्यूम क्लीनर से सफाई करें। इससे धूल-मिट्टी और बाल जैसी चीजें सतह से हट जाएंगी। खासकर फैब्रिक सोफे में यह तरीका बेहद जरूरी है, वरना गंदगी अंदर जम जाती है और कपड़ा फीका पड़ने लगता है।
लेदर सोफा के लिए मॉइश्चराइज़िंग टिप्स: अगर आपका सोफा लेदर का है, तो उसकी चमक बनाए रखने के लिए हर महीने मॉइश्चराइजिंग क्रीम या लेदर कंडीशनर लगाएं। इससे सोफा सूखता नहीं और उसकी सतह मुलायम रहती है। ध्यान रखें, बहुत ज्यादा पानी या हार्श केमिकल का इस्तेमाल न करें।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
