Kitchen Chimney Cleaning: किचन चिमनी से टपक रहा गंदा तेल? 5 तरीकों से करें क्लीनिंग, हो जाएगी नई जैसी

kitchen chimney cleaning tips
X

किचन चिमनी की सफाई के टिप्स।

Kitchen Chimney Cleaning: किचन चिमनी की समय-समय पर सफाई बेहद जरूरी होती है। आइए जानते हैं चिमनी को क्लीन करने के आसान टिप्स।

Kitchen Chimney Cleaning: भारतीय रसोई में मसाले, तेल और तड़के का खूब इस्तेमाल होता है। ऐसे में चिमनी हमारे किचन की सबसे ज़रूरी चीज़ बन गई है जो धुएं और चिकनाई को बाहर निकालकर रसोई को साफ-सुथरा रखती है। लेकिन अगर चिमनी की सफाई समय-समय पर न की जाए, तो वह ग्रीस, तेल और धूल की परतों से भर जाती है, जिससे उसकी कार्यक्षमता भी घट जाती है।

किचन चिमनी की सफाई अब कोई मुश्किल काम नहीं रहा। घरेलू सामानों से इसे आसानी से साफ किया जा सकता है और वो भी बिना किसी तकनीकी जानकारी के। नीचे कुछ आसान और असरदार टिप्स दिए गए हैं जो आपकी चिमनी को बिल्कुल नई जैसी चमक दे सकते हैं। यह टिप्स समय भी बचाते हैं और मेहनत भी कम करते हैं।

5 तरीकों से करें किचन चिमनी क्लीन

बेकिंग सोडा, नींबू और विनेगर का इस्तेमाल

बेकिंग सोडा, नींबू और विनेगर का मिश्रण एक प्राकृतिक क्लीनर की तरह काम करता है। एक बाल्टी गर्म पानी में दो चम्मच बेकिंग सोडा, एक नींबू का रस और थोड़ा विनेगर मिलाएं। चिमनी के फिल्टर को इसमें 15-20 मिनट भिगो दें। फिर ब्रश से रगड़ कर साफ करें। यह ग्रीस हटाने में बेहद कारगर होता है और महंगे क्लीनर की ज़रूरत भी नहीं पड़ती।

डिशवॉशिंग लिक्विड से करें सफाई

डिशवॉशिंग लिक्विड, जो रोज़ के बर्तन साफ करने में काम आता है, चिमनी की सफाई में भी उतना ही उपयोगी है। गर्म पानी में डिश लिक्विड मिलाकर फिल्टर को भिगो दें और फिर नर्म ब्रश से साफ करें। यह उपाय सस्ता, सुरक्षित और प्रभावी है। इसे महीने में कम से कम एक बार अपनाना चाहिए।

पुराने टूथब्रश से कोनों की सफाई

चिमनी के कोनों और तंग जगहों पर जमी गंदगी को हटाने के लिए पुराना टूथब्रश बेहद मददगार होता है। जहां बड़े ब्रश या कपड़ा नहीं पहुंच पाता, वहां टूथब्रश से आसानी से सफाई हो सकती है। इसे हल्के हाथ से रगड़ें ताकि सतह को नुकसान न पहुंचे।

स्टील फिल्टर के लिए गरम पानी का उपयोग

अगर आपकी चिमनी में स्टील फिल्टर लगे हैं, तो उन्हें उबालते हुए पानी में कुछ समय तक डुबो दें। यह प्रक्रिया तेल और ग्रीस को ढीला कर देती है। फिर उन्हें ब्रश या स्क्रबर से साफ करें। गर्म पानी सफाई को बेहद आसान बना देता है।

वाइप्स और माइक्रोफाइबर कपड़े से बाहर की सफाई

चिमनी के बाहरी हिस्से को रोज़ाना माइक्रोफाइबर कपड़े या वाइप्स से पोंछना चाहिए। इससे धूल और चिकनाई जमने नहीं पाती। हल्का नम कपड़ा और थोड़ी सी डिश लिक्विड से भी बाहरी सतह चमक उठती है। यह आसान आदत चिमनी को लंबे समय तक नया बनाए रखती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story