Flask Cleaning: फ्लास्क की गंदगी नहीं हो रही है साफ? 5 क्लीनिंग टिप्स आज़माएं, बैक्टीरिया फ्री हो जाएगी बोतल

बोतल की अंदर से सफाई करने के आसान टिप्स।
Flask Cleaning: आजकल ज्यादातर लोग रोज़मर्रा में प्लास्टिक, स्टील या कॉपर की पानी की बोतलें इस्तेमाल करते हैं। लेकिन अक्सर हम इन्हें बाहर से तो धो लेते हैं, मगर अंदर की सफाई पर ध्यान नहीं देते। बोतल के अंदर नमी और पानी की वजह से बैक्टीरिया, फफूंदी और दुर्गंध पनपने लगती है, जो हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकती है।
साफ-सफाई की अनदेखी से पेट संबंधी समस्याएं, संक्रमण और बदबूदार पानी जैसी परेशानियां हो सकती हैं। इसलिए जरूरी है कि हम समय-समय पर बोतल की अंदरूनी सफाई करें। यहां हम आपको बता रहे हैं ऐसे 5 आसान और घरेलू उपाय, जिनसे आप अपनी पानी की बोतल को अंदर से पूरी तरह साफ और कीटाणु रहित रख सकते हैं।
पानी की बोतल की सफाई के ट्रिक्स
बेकिंग सोडा और गरम पानी से क्लीनिंग
बेकिंग सोडा में नेचुरल क्लीनिंग प्रॉपर्टीज होती हैं जो गंदगी और स्मैल को हटाने में बेहद प्रभावी होती हैं। एक चम्मच बेकिंग सोडा को गरम पानी में मिलाकर बोतल में डालें और अच्छी तरह शेक करें। कुछ देर के लिए बोतल को छोड़ दें, फिर अच्छे से धो लें। इससे बोतल की अंदरूनी सतह पर जमी गंदगी निकल जाती है।
विनेगर (सिरका) से सफाई
सफेद सिरका एक बेहतरीन नैचुरल बैक्टीरिया किलर है। आधा कप सफेद सिरका बोतल में डालें और बाकी जगह गरम पानी से भर दें। बोतल को कुछ घंटों तक ढककर रखें और फिर ब्रश से साफ करके पानी से धो लें। यह तरीके बैक्टीरिया और फंगस को हटाने में मदद करते हैं।
नींबू और नमक का इस्तेमाल
नींबू में एसिड होता है जो बैक्टीरिया को मारता है, और नमक स्क्रबिंग का काम करता है। एक नींबू का रस और एक चम्मच नमक को मिलाकर बोतल में डालें और अच्छे से हिलाएं। कुछ समय के लिए छोड़ने के बाद, इसे ब्रश से रगड़कर साफ करें और पानी से धो लें। इससे बदबू और गंदगी दोनों दूर होती हैं।
बोतल क्लीनिंग ब्रश का प्रयोग करें
सिर्फ पानी से धोना काफी नहीं होता, खासकर जब बोतल का मुंह छोटा हो। ऐसे में एक लंबा और लचीला बोतल ब्रश इस्तेमाल करें जो अंदर तक पहुंच सके। इससे कोनों और नीचे जमी हुई गंदगी भी अच्छी तरह साफ हो जाती है।
धूप में सुखाना ना भूलें
बोतल को धोने के बाद उसे हवा और धूप में अच्छी तरह सूखने दें। सूरज की किरणों में प्राकृतिक कीटाणुनाशक गुण होते हैं, जो बोतल को अंदर से पूरी तरह कीटाणु मुक्त बनाते हैं। यह बदबू को भी रोकता है और बोतल को ताजगी से भर देता है।
पानी की बोतल को साफ रखना न सिर्फ साफ-सफाई का हिस्सा है, बल्कि यह आपके स्वास्थ्य को भी सीधे प्रभावित करता है। ऊपर दिए गए आसान घरेलू उपायों को अपनाकर आप अपनी बोतल को लंबे समय तक सुरक्षित, स्वच्छ और बदबू रहित रख सकते हैं। साफ बोतल से ताजगी भरा पानी पीकर आप खुद को कई बीमारियों से बचा सकते हैं।