Exhaust Fan Cleaning: एग्जॉस्ट फैन में जम गई है चिकनाहट और गंदगी? 5 टिप्स आज़माएं, एकदम नए जैसा आएगा नज़र

एग्जॉस्ट फैन की सफाई के आसान टिप्स।
Exhaust Fan Cleaning: रसोई और बाथरूम में एग्जॉस्ट फैन की अहमियत बहुत ज्यादा होती है। यह हवा को सही दिशा में निकालने और कमरे को ताजा रखने में मदद करता है। लेकिन लंबे समय तक इस्तेमाल में फैन की ब्लेड्स और जाली पर चिकनाहट, धूल और गंदगी जम जाती है, जो न केवल फैन की कार्यक्षमता को प्रभावित करती है बल्कि बदबू और कीटाणु फैलाने का भी कारण बनती है। ऐसे में नियमित सफाई बेहद जरूरी हो जाती है ताकि फैन अपनी क्षमता से सही ढंग से काम कर सके और आपके घर का माहौल साफ-सुथरा बना रहे।
एग्जॉस्ट फैन की सफाई अक्सर लोगों के लिए चुनौतीपूर्ण काम होता है क्योंकि इसमें जमी हुई चिकनाहट और गंदगी आसानी से नहीं हटती। कई बार फैन की हालत इतनी खराब हो जाती है कि लगने लगता है जैसे नया खरीदना ही बेहतर होगा। लेकिन सही तरीकों और कुछ आसान घरेलू नुस्खों के साथ आप अपने एग्जॉस्ट फैन को बिना ज्यादा मेहनत के बिल्कुल नए जैसा बना सकते हैं।
5 टिप्स की मदद से साफ करें फैन
पहले पावर सप्लाई बंद करें और फैन को खोलें
सुरक्षा सबसे जरूरी है, इसलिए सबसे पहले फैन की पावर सप्लाई ऑफ करें। इसके बाद फैन की कवर और जाली को सावधानी से खोलें। अगर आपके फैन का मॉडल अलग है, तो उसके मैनुअल को देख लें। जाली और ब्लेड्स को अलग करने से आप गंदगी को अच्छी तरह साफ कर पाएंगे।
साबुन और गर्म पानी से ब्लेड्स की सफाई करें
एक बाल्टी में गर्म पानी लें और उसमें थोड़ा डिटर्जेंट या माइल्ड साबुन मिलाएं। फैन के ब्लेड्स को इस पानी में डालकर कुछ देर भिगो दें। फिर एक सॉफ्ट ब्रश या स्पंज से ब्लेड्स पर लगी चिकनाहट और गंदगी को धीरे-धीरे साफ करें। ज्यादा जोर न लगाएं ताकि ब्लेड्स खराब न हों।
विनेगर और बेकिंग सोडा से गहरी सफाई
यदि चिकनाहट जिद्दी हो और साबुन से साफ न हो तो एक कप सफेद विनेगर और 2 टेबलस्पून बेकिंग सोडा मिलाकर पेस्ट बनाएं। इसे गंदगी वाली जगह पर लगाकर 10-15 मिनट रखें। फिर गीले कपड़े से साफ करें। विनेगर गंदगी और चिकनाहट को गलाने में मदद करता है और बेकिंग सोडा मृदु स्क्रबिंग का काम करता है।
जाली की सफाई में टूथब्रश का इस्तेमाल करें
एग्जॉस्ट फैन की जाली पर अक्सर धूल जम जाती है जो सामान्य कपड़े से साफ नहीं होती। टूथब्रश लें, उसे साबुन के पानी में भिगोकर जाली के हर कोने में स्क्रब करें। इससे जाली की गहराई में फंसी गंदगी भी आसानी से हट जाती है। बाद में साफ कपड़े से पोंछ लें।
सफाई के बाद पूरी तरह सूखा लें और फैन को फिर से लगाएं
सभी पार्ट्स को अच्छी तरह धोकर साफ पानी से धो लें और धूप में या कमरे में अच्छी तरह सूखा लें। नमी बची रहे तो फैन की बिजली से जुड़ी पार्ट्स खराब हो सकती हैं। सूखने के बाद फैन को सावधानी से वापस माउंट करें और पावर चालू करें।
