Payal Cleaning: सालों से रखी चांदी की पायल में आ गया है कालापन? चिंता न करें! 5 तरीकों से दिखेगी एकदम नई

काली पायल की चमक लौटाने के तरीके।
Payal Cleaning Tips: चांदी की पायल हर महिला की ज्वेलरी कलेक्शन का एक अहम हिस्सा होती है। यह न केवल पारंपरिक सौंदर्य का प्रतीक है, बल्कि कई बार भावनात्मक जुड़ाव भी लिए होती है। लेकिन समय के साथ जब ये पायल काली पड़ने लगती हैं, तो उनका आकर्षण भी फीका पड़ने लगता है। अक्सर लोग इन्हें साफ कराने के लिए सुनार के पास जाते हैं, लेकिन हर बार यह मुमकिन नहीं होता।
अगर आपकी चांदी की पायल भी लंबे समय से अलमारी में पड़ी-पड़ी काली हो गई है, तो घबराने की जरूरत नहीं। कुछ आसान घरेलू उपायों से आप इन्हें फिर से चमकदार और एकदम नई जैसी बना सकती हैं। आइए जानते हैं 5 असरदार और आसान तरीके, जिनसे आपकी पुरानी पायल दोबारा से दमक उठेगी।
बेकिंग सोडा और पानी का उपयोग
बेकिंग सोडा एक प्रभावशाली क्लींजर है जो चांदी की सतह पर जमी गंदगी और कालापन आसानी से हटा देता है। एक चम्मच बेकिंग सोडा में थोड़ा पानी मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को पायल पर लगाकर हल्के हाथों से रगड़ें। कुछ मिनट बाद ठंडे पानी से धोकर साफ कपड़े से पोंछें। पायल में नई जैसी चमक आ जाएगी।
टूथपेस्ट से सफाई
साधारण सफेद टूथपेस्ट चांदी की चीजों को चमकाने में बहुत कारगर होता है। एक साफ कपड़े या ब्रश पर थोड़ी मात्रा में टूथपेस्ट लें और पायल पर रगड़ें। 5-7 मिनट बाद पानी से धो लें और सूती कपड़े से सुखा लें। यह तरीका न केवल कालापन हटाता है बल्कि पायल को नई जैसी चमक भी देता है।
नींबू और नमक का मिश्रण
नींबू में एसिडिक गुण होते हैं जो ऑक्सीकरण को हटाने में मदद करते हैं। एक नींबू काटकर उसमें नमक लगाएं और उसे पायल पर रगड़ें। कुछ देर बाद पानी से धो लें। यह नुस्खा पुराने और ज्यादा काले पड़े हिस्सों के लिए बेहद फायदेमंद होता है।
एल्यूमिनियम फॉयल और गरम पानी ट्रिक
एक बर्तन में गरम पानी लें, उसमें एक टुकड़ा एल्यूमिनियम फॉयल डालें और एक चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं। अब इसमें पायल डालें और कुछ मिनट तक रखें। यह रासायनिक प्रक्रिया चांदी का कालापन हटाकर उसे साफ कर देती है।
मलमल के कपड़े से नियमित सफाई
अगर आप चाहती हैं कि आपकी पायल हमेशा चमकती रहे, तो उसे समय-समय पर सूती या मलमल के कपड़े से पोंछें। इससे धूल और पसीने के कारण होने वाला ऑक्सीकरण रुकता है और पायल की चमक बनी रहती है।