Mirror Cleaning: बाथरूम मिरर में लग गए हैं दाग-धब्बे, 5 तरीकों से मिनटों में करें क्लीन, पहले जैसा चमकेगा

bathroom mirror cleaning tips
X

बाथरूम मिरर की सफाई के टिप्स।

Mirror Cleaning Tips: बाथरूम का शीशा लगातार यूज से कई बार ज्यादा गंदा हो जाता है। आइए जानते हैं इसकी क्लीनिंग के टिप्स।

Mirror Cleaning Tips: बाथरूम का शीशा चाहे जितना भी अच्छा हो, उस पर जमा दाग-धब्बे उसकी खूबसूरती को फीका कर देते हैं। खासकर जब उस पर पानी के छींटे, साबुन के निशान या मॉइस्चर की वजह से धुंध जमा हो जाती है, तब न तो चेहरा साफ नजर आता है और न ही पूरा बाथरूम साफ-सुथरा दिखता है। रोजाना इस्तेमाल में आने वाले मिरर को चमकाए रखना आसान नहीं लगता, लेकिन कुछ घरेलू उपाय इसे मिनटों में नए जैसा बना सकते हैं।

महंगे क्लीनिंग प्रोडक्ट्स की जगह कुछ आसान और सस्ते घरेलू नुस्खों से आप शीशे की चमक लौटाकर उसे दाग-धब्बों से छुटकारा दिला सकते हैं। नीचे बताए गए 5 तरीके न सिर्फ इको-फ्रेंडली हैं, बल्कि तेजी से असर भी करते हैं। आइए जानते हैं ये ट्रिक्स जो आपके बाथरूम के मिरर को फिर से चमकदार बना देंगे।

1. सिरका और पानी का घोल

एक स्प्रे बोतल में बराबर मात्रा में सफेद सिरका और पानी मिलाएं। अब इस घोल को मिरर पर स्प्रे करें और माइक्रोफाइबर कपड़े से पोंछ लें। सिरका की अम्लीय प्रकृति दाग-धब्बों को आसानी से हटाती है और शीशे पर नई चमक लाती है।

2. नींबू और बेकिंग सोडा

एक नींबू काटकर उसके ऊपर थोड़ा सा बेकिंग सोडा छिड़कें। अब इसे मिरर पर हल्के हाथों से रगड़ें। यह मिश्रण जिद्दी दागों को ढीला करता है और नींबू की खुशबू ताजगी देती है। इसके बाद गीले कपड़े से साफ करें।

3. टूथपेस्ट से सफाई

सादा सफेद टूथपेस्ट भी मिरर की सफाई में कमाल करता है। थोड़ा टूथपेस्ट लेकर मिरर पर फैलाएं और फिर गीले कपड़े से हल्के हाथों से रगड़ें। टूथपेस्ट हल्के अब्रैसिव की तरह काम करता है और हल्के धब्बों को मिनटों में हटा देता है।

4. अखबार से पॉलिशिंग

एक पुराने अखबार को मोड़कर हल्का गीला करें और इससे मिरर साफ करें। यह तरीका न सिर्फ धुंध और पानी के निशान हटाता है, बल्कि मिरर को स्क्रैच के बिना पॉलिश भी करता है। अंत में सूखे अखबार से दोबारा पोंछें।

5. शैंपू और पानी का घोल

थोड़ा सा शैंपू और पानी मिलाकर स्पंज की मदद से मिरर पर लगाएं। यह मिरर पर जमा ग्राइम और साबुन की परत को साफ करता है। फिर सूखे कपड़े से पोंछ लें। इससे मिरर पर एक प्रोटेक्टिव लेयर भी बनती है, जिससे नए दाग जल्दी नहीं जमते।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story