Sarees Care Tips: महंगी साड़ियों की देखभाल है चुनौती? 5 तरीकों से करें केयर, सालों-साल कर सकेंगे यूज़

Saree care tips
X

महंगी साड़ियों की देखभाल के आसान टिप्स।

Saree Care Tips: साड़ियां भारतीय नारी का एक अहम परिधान है। आप अगर महंगी साड़ियां खरीदने का शौक रखती हैं तो उनकी सही तरीके से केयर आना भी जरूरी है।

Saree Care Tips: भारतीय महिलाओं का मुख्य परिधान साड़ियां हैं। कई घरों में सैंकड़ों से लेकर लाखों रुपये तक की साड़ियां वार्डरोब में मिल जाएंगी। महंगी साड़ियों को खरीदना एक बड़ा शौक है, लेकिन इनकी देखभाल न करने पर पैसा बर्बाद हो सकता है। बता दें कि महंगे फैब्रिक और कारीगरी से बनी साड़ियों की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं।

महंगी साड़ियों के लिए जानना ज़रूरी हो गया है कि इन्हें सालों तक कैसे सही रखा जाए। एक अच्छी देखभाल न सिर्फ साड़ियों की उम्र बढ़ाती है बल्कि उन्हें अगली पीढ़ी तक सुरक्षित रखने में मदद करती है। आइए जानें कुछ जरूरी और व्यावहारिक टिप्स जो आपकी साड़ियों को नया जैसा बनाए रखेंगे।

5 तरीकों से साड़ियों की करें केयर

ड्राई क्लीनिंग है सबसे सुरक्षित तरीका

महंगी साड़ियों को धोने के लिए घर पर सामान्य डिटर्जेंट का प्रयोग करने से बचें। खासकर सिल्क और बनारसी साड़ियों के लिए हमेशा ड्राई क्लीनिंग ही कराएं। इससे कपड़े की बनावट और रंग दोनों सुरक्षित रहते हैं। हर बार पहनने के बाद धोना जरूरी नहीं होता—सिर्फ धूप में कुछ घंटे खोलकर रखने से भी ताजगी बनी रहती है।

सही तरह से फोल्ड और स्टोर करें

महंगी साड़ियों को फोल्ड करते समय हर बार फोल्डिंग बदलें ताकि एक ही जगह क्रिज न पड़ें। इन्हें हमेशा कॉटन या मुलमुल के कपड़े में लपेटकर रखें। प्लास्टिक बैग्स या पॉलीथीन से बचें क्योंकि इससे नमी और बदबू पैदा हो सकती है। साड़ियों को कभी भी टाइट स्पेस में न ठूंसें।

नीम की पत्तियों या कपूर का इस्तेमाल करें

साड़ियों को कीड़े और फंगस से बचाने के लिए उनके पास सूखी नीम की पत्तियां या कपूर की टिकिया रखें। ये प्राकृतिक तरीके से साड़ियों को सुरक्षित रखते हैं और महक भी अच्छी देते हैं। पर ध्यान दें कि ये सीधे कपड़े को न छुएं—उन्हें कपड़े में लपेटकर ही रखें।

समय-समय पर हवा लगवाएं

लंबे समय तक स्टोर की गई साड़ियों को हर 3-4 महीने में एक बार खोलकर धूप में हल्का फैलाकर रखें। तेज धूप से बचाएं और सुबह की हल्की धूप या छांव में 1-2 घंटे रखना पर्याप्त होता है। इससे नमी और फफूंदी से बचाव होता है।

आयरन और हैंगिंग के लिए सावधानी बरतें

अगर साड़ी में कढ़ाई या ज़री का काम है, तो उसे ज्यादा गर्म आयरन से न दबाएं। हल्के प्रेस के लिए कॉटन कपड़ा साड़ी के ऊपर रखकर आयरन करें। साड़ी को टांगते समय हैंगर पर मुलायम कपड़ा लगाकर हैंग करें ताकि ज़री या फैब्रिक को नुकसान न पहुंचे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story