Door Window Maintenance: बारिश में दरवाजे-खिड़कियों से आ रही है आवाज़? 5 तरीकों से समस्या दूर होगी

how to remove sounds of door and windows
X
दरवाजे-खिड़की से आने वाली आवाज़ें दूर करने के टिप्स।
Door Window Maintenance: बारिश में घर के दरवाज़ों और खिड़कियों से आवाज आना कॉमन है। इस स्थिति में कुछ ट्रिक्स आज़माई जा सकती हैं जो समस्या दूर कर देंगी।

Door Window Maintenance: बारिश के दिनों में घर के दरवाजों और खिड़कियों से आवाज आना एक कॉमन समस्या है। दरवाजे लकड़ी के हों तो ये प्रॉब्लम और ज्यादा हो सकती है। हालांकि आयरन या एल्यूमीनियम फ्रेम में भी इस तरह की परेशानी देखी जाती है। समय रहने इस पर ध्यान न दिया जाए तो दरवाजे-खिड़कियों से बहुत ज्यादा आवाज आना शुरू हो सकती है।

आप जब भी इस तरह की परेशानी से दो-चांर हो तो कुछ बेहद कम खर्चीले घरेलू उपाय आपके काम आ सकते हैं। इनकी मदद से आप दरवाजे-खिड़कियों से निकलने वाली आवाज की समस्या को दूर कर सकते हैं।

5 तरीकों से समस्या से मिलेगी राहत

कब्जों में लुब्रिकेंट करें यूज़

दरवाजों और खिड़कियों के हिंग्स (कब्जों) में नमी आवाज की वजह बनती है। नमी के चलते जंग या रगड़ बढ़ जाती है, जिससे चरमराहट होती है। मशीन ऑयल या नारियल तेल जैसे लुब्रिकेंट लगाकर आप तुरंत आवाज़ रोक सकते हैं।

रबर या फोम स्ट्रिप लगाएं

बारिश में हवा के दबाव से खिड़कियां और दरवाजे हिलते हैं और आवाज़ आती है। इसके लिए बाज़ार में मिलने वाली रबर या फोम स्ट्रिप लाकर दरवाजों-खिड़कियों पर लगा सकते हैं। यह न सिर्फ आवाज़ कम करेगी, बल्कि बारिश का पानी और धूल भी अंदर आने से रोकेगी।

लकड़ी पर वार्निश या पेंट करें

लकड़ी के दरवाजे और खिड़कियां नमी सोखकर फूल जाती हैं, जिससे आवाज़ आने लगती है। हर साल या दो साल में लकड़ी पर वार्निश या पेंट करें, ताकि यह मौसम के असर से सुरक्षित रहें।

ढीले स्क्रू और बोल्ट कसें

बारिश के समय हवा के तेज़ दबाव से स्क्रू और बोल्ट ढीले हो सकते हैं। इससे भी आवाज़ होती है। स्क्रूड्राइवर से सभी स्क्रू और बोल्ट चेक करें और उन्हें कस दें।

वेदर स्ट्रिपिंग का प्रयोग करें

यह एक खास सीलिंग तकनीक है, जिसमें दरवाजे और खिड़कियों के किनारों पर वेदर स्ट्रिप लगाई जाती है। यह हवा और नमी दोनों को रोकने में मदद करती है, जिससे आवाज़ की समस्या खत्म हो जाती है।


(कीर्ति)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story