Banana Skin Care: केले से चमक जाएगा आपका चेहरा? 5 तरीकों से करें इसका इस्तेमाल

केले से स्किन केयर के आसान टिप्स।
Banana Skin Care: केले को एनर्जी का पावर हाउस कहा जाता है और यही वजह है कि इसे खूब खाया जाता है। कम लोग जानते हैं कि केला स्किन केयर में भी काफी असरदार होता है। इसमें मौजूद विटामिन ए, बी, सी और ई त्वचा को पोषण देते हैं और उसे अंदर से हेल्दी बनाते हैं।
केले का इस्तेमाल चेहरे की ड्रायनेस, झुर्रियां, डलनेस और एक्ने जैसी समस्याओं को कम करने में मदद करता है। इसमें पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट्स और मिनरल्स स्किन को नमी और ग्लो दोनों देते हैं।
5 तरीकों से चेहरे की चमक बढ़ाएं
केले का फेस मास्क: एक पका हुआ केला मसलकर चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद धो लें। यह मास्क स्किन को हाइड्रेट करता है और नैचुरल ग्लो लाता है।
केले और शहद का पैक: केले में 1 चम्मच शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं। यह पैक ड्राय स्किन के लिए बेहद फायदेमंद है और स्किन को मुलायम बनाता है।
केले और दही का फेस पैक: एक चम्मच दही में आधा मसला हुआ केला मिलाकर लगाएं। दही में मौजूद लैक्टिक एसिड स्किन टोन को सुधारता है और चेहरा ब्राइट बनाता है।
केले और नींबू का पैक: केले में कुछ बूंदें नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर लगाएं। यह पैक ऑयली स्किन वालों के लिए परफेक्ट है क्योंकि यह एक्स्ट्रा ऑयल को कंट्रोल करता है और पिंपल्स को कम करता है।
केले और ओट्स का स्क्रब: आधा केला और 1 चम्मच ओट्स मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे हल्के हाथों से चेहरे पर मसाज करें और धो लें। यह स्क्रब डेड स्किन हटाकर स्किन को स्मूद और ग्लोइंग बनाता है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
