Monsoon Skin Care: मानसून में स्किन का रखें खास ख्याल, 5 तरीकों से त्वचा की बरकरार रहेगी चमक

मानसून में स्किन केयर करने के आसान टिप्स।
Monsoon Skin Care: मानसून का मौसम जहां गर्मी से राहत लाता है, वहीं स्किन के लिए कई तरह की समस्याएं भी साथ लाता है। इस मौसम में नमी की अधिकता और वातावरण में गंदगी के कारण स्किन पर पिंपल्स, रैशेज, फंगल इंफेक्शन और ऑयलीनेस जैसी दिक्कतें बढ़ जाती हैं। ऐसे में स्किन की देखभाल में लापरवाही नुकसानदायक साबित हो सकती है।
इस मौसम में स्किन को हेल्दी, फ्रेश और ग्लोइंग बनाए रखने के लिए कुछ खास उपायों को अपनाना जरूरी है। आइए जानते हैं मानसून के मौसम में स्किन केयर करने के 5 आसान लेकिन असरदार तरीके, जिनसे आप बिना महंगे प्रोडक्ट्स के भी दमकती त्वचा पा सकते हैं।
5 टिप्स से स्किन रहेगी हेल्दी
हल्के फेस वॉश से दिन में दो बार चेहरा साफ करें
मानसून में पसीना और नमी मिलकर चेहरे पर गंदगी और ऑयल जमा कर देते हैं। ऐसे में एक हल्के, सल्फेट-फ्री फेस वॉश से दिन में दो बार चेहरा धोना जरूरी है। इससे स्किन की गहराई से सफाई होती है और मुंहासों की संभावना कम हो जाती है। अगर आपकी स्किन ऑयली है तो जेल-बेस्ड फेस वॉश इस्तेमाल करें।
स्किन को टोन और मॉइश्चराइज़ करना न भूलें
मानसून में त्वचा ऑयली जरूर होती है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि उसे मॉइश्चराइज़ करने की जरूरत नहीं होती। टोनर स्किन के पोर्स को टाइट करता है और मॉइश्चराइज़र नमी को बैलेंस करता है। इसलिए एल्कोहल-फ्री टोनर और लाइट वॉटर-बेस्ड मॉइश्चराइज़र का इस्तेमाल जरूर करें।
सनस्क्रीन लगाना बंद न करें
कई लोग मानसून में बादलों की वजह से सनस्क्रीन लगाना छोड़ देते हैं, जो गलत है। UV किरणें बादलों के आर-पार जा सकती हैं और त्वचा को नुकसान पहुंचा सकती हैं। इसलिए कम से कम SPF 30 वाली वॉटरप्रूफ सनस्क्रीन लगाना इस मौसम में भी जरूरी है, खासतौर पर जब आप बाहर जा रहे हों।
हफ्ते में दो बार एक्सफोलिएशन करें
मानसून में डेड स्किन सेल्स जल्दी जमा होते हैं, जिससे चेहरे पर रफनेस और ब्लैकहेड्स बढ़ते हैं। हफ्ते में 1-2 बार माइल्ड स्क्रब से एक्सफोलिएशन करें। यह पोर्स की सफाई करता है और त्वचा को फ्रेश और स्मूद बनाता है। लेकिन ज्यादा स्क्रबिंग न करें वरना स्किन इरिटेट हो सकती है।
घरेलू फेस पैक से नेचुरल ग्लो पाएं
इस मौसम में केमिकल प्रोडक्ट्स से ज्यादा असरदार होते हैं घरेलू उपाय। मुल्तानी मिट्टी, नीम पाउडर, गुलाब जल या एलोवेरा जेल जैसे नेचुरल फेस पैक स्किन को डीटॉक्स करते हैं और फंगल इंफेक्शन से बचाते हैं। हफ्ते में एक बार ये पैक जरूर लगाएं ताकि स्किन नेचुरल तरीके से चमके।
मानसून में स्किन केयर अगर सही तरीके से किया जाए तो त्वचा लंबे समय तक साफ, ग्लोइंग और हेल्दी बनी रहती है। महंगे ब्यूटी ट्रीटमेंट की जगह इन घरेलू और आसान उपायों से भी बेहतरीन नतीजे पाए जा सकते हैं। नियमित केयर ही इस मौसम की नमी और गंदगी से स्किन को सुरक्षित रखने का सबसे अच्छा तरीका है।
(Disclaimer: इस आर्टिकल में दी गई सामग्री सिर्फ जानकारी के लिए है। हरिभूमि इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी सलाह या सुझाव को अमल में लेने से पहले किसी विशेषज्ञ/डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।)
(कीर्ति)