Orange Peels: संतरों के छिलकों से दमक जाएगा चेहरा, 5 तरीकों से करें इस्तेमाल, खिल उठेंगे आप

संतरे के छिलकों से स्किन में लाएं ग्लो।
Orange Peels Skin Care: ज्यादातर लोग संतरे खाने के बाद उसके छिलकों को बेकार समझकर फेंक देते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन छिलकों में छुपा है ब्यूटी का खजाना। जी हां, संतरे के छिलकों में विटामिन सी, एंटीऑक्सीडेंट और नेचुरल एसिड्स मौजूद होते हैं जो त्वचा को निखारने, दाग-धब्बों को मिटाने और चेहरे पर ग्लो लाने में बेहद असरदार साबित होते हैं।
संतरे के छिलकों से तैयार घरेलू फेस पैक और स्क्रब्स चेहरे की गहराई से सफाई कर, डलनेस को दूर करते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि ये पूरी तरह से नेचुरल और साइड इफेक्ट फ्री होते हैं। आइए जानते हैं कि कैसे आप इन छिलकों का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं।
5 तरीकों से संतरे के छिलके करें यूज़
ऑरेंज पील पाउडर फेस पैक: संतरे के छिलकों को धूप में सूखा लें और पीसकर पाउडर बना लें। इसमें 1 चम्मच बेसन और 2 चम्मच दही मिलाकर फेस पैक बनाएं। इसे चेहरे पर 15 मिनट लगाकर रखें फिर धो लें। यह पैक टैनिंग हटाने और रंगत निखारने में बेहद फायदेमंद है।
डार्क स्पॉट के लिए संतरे का स्क्रब: ताजे संतरे के छिलकों को कद्दूकस कर उसमें शहद और थोड़ा सा नींबू रस मिलाएं। इस स्क्रब को हल्के हाथों से चेहरे पर रगड़ें। यह स्क्रब चेहरे की डेड स्किन हटाने और दाग-धब्बों को हल्का करने में मदद करता है।
ऑयली स्किन के लिए टोनर: संतरे के छिलकों को पानी में उबालें और ठंडा होने पर छान लें। इस पानी को स्प्रे बोतल में भरकर फ्रिज में रखें। दिन में 2 बार इसे टोनर की तरह चेहरे पर स्प्रे करें। यह स्किन को फ्रेश और ऑयल फ्री बनाता है।
एक्ने कंट्रोल मास्क: ऑरेंज पील पाउडर में मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल मिलाकर एक स्मूद पेस्ट तैयार करें। इसे चेहरे पर लगाकर 15 मिनट बाद धो लें। इसकी एंटी-बैक्टीरियल प्रॉपर्टीज पिंपल्स और एक्ने को कम करने में मदद करती हैं।
नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट: संतरे के छिलके स्किन को नेचुरल ग्लो देते हैं। इसे पाने के लिए थोड़े से ऑरेंज पील पाउडर में दूध मिलाकर पेस्ट बनाएं। यह पेस्ट चेहरे पर 10 मिनट लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें। यह स्किन की रंगत को हल्का करता है और नेचुरल ग्लो लाता है।
(Disc।aimer: इस आर्टिकल में दी गई सामग्री सिर्फ जानकारी के लिए है। हरिभूमि इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी सलाह या सुझाव को अमल में लेने से पहले किसी डॉक्टर/विशेषज्ञ से परामर्श जरूर लें।)
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
