Alum Uses: पानी को ही शुद्ध नहीं बनाती फिटकरी, 5 घरेलू काम भी करती है आसान, जानकर होंगे हैरान

फिटकरी के घरेलू नुस्खे। (Image-AI)
Alum Uses: फिटकरी लगभग सभी घरों में आसानी से मिल जाती है। फिटकरी का कई तरह के घरेलू कार्यों में उपयोग किया जाता है। आमतौर पर लोग फिटकरी को सिर्फ पानी शुद्ध करने की चीज मानते हैं, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है। फिटकरी के कई घरेलू नुस्खे काफी असरदार होते हैं। खास बात ये है कि फिटकरी सस्ती, आसानी से मिलने वाली और लंबे समय तक चलने वाली होती है, जो छोटी-मोटी हेल्थ और स्किन प्रॉब्लम्स से लेकर घरेलू साफ-सफाई तक कई कामों में उपयोगी है।
सदियों से दादी-नानी के नुस्खों में फिटकरी का इस्तेमाल चोट, ओरल हेल्थ, पसीने की बदबू और यहां तक कि कीड़े मकोड़ों को भगाने तक में किया जाता रहा है। आइए जानते हैं फिटकरी के 5 ऐसे घरेलू उपयोग, जो आपकी रोजमर्रा की परेशानियों का हल बन सकते हैं।
पानी को शुद्ध करने के लिए
फिटकरी का सबसे पुराना और विश्वसनीय उपयोग पानी को शुद्ध बनाने के लिए होता है। एक बाल्टी पानी में थोड़ी सी फिटकरी घुमाने से पानी के अंदर न दिखाई देने वाली गंदगी, मिट्टी और बैक्टीरिया नीचे बैठ जाते हैं, जिससे पानी साफ और पीने योग्य बनता है। गांवों में आज भी फिटकरी का पानी साफ करने के लिए खूब इस्तेमाल होता है।
पसीने की बदबू दूर करने में
फिटकरी में एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज होती हैं जो पसीने से आने वाली बदबू को खत्म करने में मदद करती हैं। नहाने के बाद गीली बगल पर फिटकरी घिस लें या फिटकरी के पानी से धो लें। इससे न सिर्फ बदबू दूर होती है, बल्कि स्किन पर बैक्टीरिया भी नहीं पनपते।
मुंह की बदबू और छालों के लिए
ओरल हेल्थ को बेहतर बनाने में भी फिटकरी मददगार होती है। अगर मुंह से बदबू आती है या छाले हो गए हैं, तो फिटकरी बहुत असरदार होती है। एक गिलास गुनगुने पानी में थोड़ा फिटकरी पाउडर मिलाकर गरारा करें। इससे मुंह की दुर्गंध दूर होती है और छालों में राहत मिलती है। यह ओरल हाइजीन को भी बेहतर बनाता है।
कटने या छिलने पर इस्तेमाल
अगर किसी वजह से स्किन कट गई हो या खून निकल रहा हो, तो फिटकरी के टुकड़े को पानी में भिगोकर घाव पर हल्के हाथों से रगड़ें। यह खून को रोकने के साथ इंफेक्शन से भी बचाव करता है। यह एक नेचुरल एंटीसेप्टिक की तरह काम करता है।
दाढ़ी या शेव के बाद
शेविंग के बाद स्किन पर जलन या कटने की स्थिति में फिटकरी का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद है। गीली फिटकरी को हल्के हाथों से शेव की गई जगह पर रगड़ें। इससे जलन कम होगी और कट्स जल्दी भरेंगे। बहुत से लोग आज भी आफ्टरशेव की जगह फिटकरी को ही चुनते हैं।
