Karwa Chauth 2025: करवाचौथ पर चेहरे पर आएगा नया निखार, 5 ब्यूटी टिप्स करेंगे कमाल

करवाचौथ पर ब्यूटी केयर के लिए टिप्स।
Karwa Chauth 2025: करवाचौथ का त्योहार महिलाओं के लिए सिर्फ व्रत का दिन नहीं, बल्कि खूबसूरती और प्यार का प्रतीक भी है। इस दिन हर महिला चाहती है कि उसका चेहरा चांद की तरह दमकता नजर आए। अगर आप भी करवाचौथ पर ग्लोइंग स्किन पाना चाहती हैं, तो अब पार्लर जाने की जरूरत नहीं बस घर पर अपनाएं कुछ आसान ब्यूटी टिप्स जो आपकी त्वचा में प्राकृतिक निखार लाएंगे।
इन उपायों में किसी तरह के केमिकल या महंगे प्रोडक्ट की जरूरत नहीं, बल्कि ये घरेलू नुस्खे आपकी स्किन को अंदर से पोषण देंगे। करवाचौथ से पहले अगर आप इन 5 टिप्स को अपनाती हैं, तो व्रत के दिन आपका चेहरा चमकता और ताजा दिखेगा।
बेसन और गुलाबजल फेसपैक लगाएं
बेसन, हल्दी और गुलाबजल का फेसपैक त्वचा से टैनिंग और डेड स्किन हटाकर उसे ग्लोइंग बनाता है। दो चम्मच बेसन में एक चुटकी हल्दी और थोड़ा गुलाबजल मिलाकर पेस्ट बनाएं। इसे चेहरे पर लगाकर 15 मिनट बाद धो लें। यह स्किन को डीप क्लीन करता है और नैचुरल ब्राइटनेस लाता है।
नींबू और शहद से करें स्किन क्लीनिंग
नींबू में मौजूद विटामिन C त्वचा के दाग-धब्बे हटाता है, जबकि शहद स्किन को मॉइस्चर देता है। एक चम्मच शहद में आधा नींबू मिलाकर चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें। इससे चेहरा साफ और मुलायम नजर आएगा।
बर्फ से करें फेस मसाज
अगर तुरंत फ्रेशनेस चाहिए तो आइस मसाज सबसे आसान तरीका है। बर्फ चेहरे के रोमछिद्रों को टाइट करती है और ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाती है। रोज़ाना 2-3 मिनट तक आइस क्यूब से मसाज करें। इससे स्किन पर नैचुरल ग्लो आएगा और थकान दूर होगी।
खीरे का फेस टोनर इस्तेमाल करें
खीरा त्वचा को ठंडक और हाइड्रेशन देता है। इसका रस निकालकर फ्रिज में रखें और कॉटन से चेहरे पर लगाएं। यह एक नेचुरल टोनर की तरह काम करता है जो स्किन को टाइट और ताजा बनाए रखता है। करवाचौथ की सुबह इसका इस्तेमाल करें, चेहरा पूरे दिन फ्रेश लगेगा।
एलोवेरा जेल से करें नाइट केयर
सोने से पहले एलोवेरा जेल लगाने से स्किन रिपेयर होती है और चेहरा सुबह तक ग्लो करता है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स स्किन की नमी बनाए रखते हैं और दाग-धब्बों को हल्का करते हैं। करवाचौथ की रात से पहले इसे जरूर लगाएं, ताकि अगली सुबह त्वचा दमकती नजर आए।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
