रूपचौदस पर निखरेगा रूप: 4 उबटन करेंगे कमाल, नेचुरल चीजों से घर पर कर लें तैयार, त्वचा में नई चमक आएगी

रूपचौदस पर 4 उबटन स्किन को देंगे नया ग्लो।
Roop Chaudas 2025: रूपचौदस यानी सुंदरता का त्यौहार जब हर कोई चाहता है कि उसकी त्वचा पहले से ज्यादा निखरी, चमकदार और ग्लोइंग दिखे। बाजार में कैमिकल वाले ब्यूटी प्रोडक्ट्स की भरमार है, लेकिन असली निखार तो उन नेचुरल चीजों से आता है जो हमारी रसोई में ही मौजूद हैं। इस रूपचौदस, अगर आप भी चाहते हैं कि आपकी स्किन पर नेचुरल ग्लो झलके, तो इन देसी उबटन से बेहतर कुछ नहीं।
ये चार उबटन सिर्फ चेहरे की गंदगी और टैनिंग ही नहीं हटाते, बल्कि स्किन को डीप क्लीन करके हेल्दी ग्लो भी देते हैं। खास बात यह है कि इन्हें बनाने के लिए आपको किसी पार्लर या महंगे प्रोडक्ट की जरूरत नहीं पड़ेगी। बस थोड़ा समय और कुछ घरेलू सामग्री, और आपकी त्वचा पर आ जाएगी नई चमक।
घर पर तैयार करें देसी उबटन
बेसन-हल्दी उबटन: यह सबसे पारंपरिक और असरदार उबटन माना जाता है। एक चम्मच बेसन, चुटकीभर हल्दी, थोड़ा सा नींबू रस और गुलाबजल मिलाकर पेस्ट बना लें। चेहरे और गर्दन पर लगाएं, 15 मिनट बाद हल्के हाथों से मसाज करते हुए धो लें। यह उबटन टैनिंग हटाता है, डेड स्किन निकालता है और नेचुरल फेयरनेस देता है।
चंदन-रोजवॉटर उबटन: रूपचौदस पर यह उबटन त्वचा को ठंडक और शांति देता है। दो चम्मच चंदन पाउडर में गुलाबजल मिलाकर लगाएं। यह न केवल स्किन को चमकदार बनाता है बल्कि मुंहासों और पिंपल्स को भी कम करता है। लगातार इस्तेमाल से स्किन का टेक्सचर स्मूद और साफ हो जाता है।
नींबू-दही उबटन: ऑयली स्किन वालों के लिए यह उबटन वरदान है। एक चम्मच दही में आधा चम्मच नींबू रस और थोड़ा बेसन मिलाएं। इसे लगाकर सूखने दें और गुनगुने पानी से धो लें। यह स्किन से एक्स्ट्रा ऑयल हटाकर फ्रेश लुक देता है, साथ ही टैनिंग और डलनेस कम करता है।
मुल्तानी मिट्टी-एलोवेरा उबटन: यह उबटन स्किन को क्लीन, टाइट और ग्लोइंग बनाता है। एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी में दो चम्मच एलोवेरा जेल और गुलाबजल मिलाकर लगाएं। 15 मिनट बाद धो लें। यह स्किन पोर्स को साफ करता है, मुंहासे रोकता है और नेचुरल ब्राइटनेस बढ़ाता है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
लेखक: (कीर्ति)
