Floor Cleaning: फर्श का पोछा लगाते वक्त यह गलतियां पड़ सकती हैं भारी, 4 तरीकों से करें क्लीनिंग

mopping tips
X

पोछा लगाने से जुड़ी ज़रूरी बातें।

Floor Cleaning: फ्लोर क्लीनिंग अगर ठीक से न हो तो ये कई तरह से नुकसानदायक हो सकती है। जानते हैं क्लीनिंग से जुड़ी जरूरी बातें।

Floor Cleaning: घर की सफाई में सबसे अहम होता है फर्श की सफाई। चमकदार और साफ-सुथरा फ्लोर न सिर्फ घर की खूबसूरती बढ़ाता है बल्कि परिवार की सेहत के लिए भी जरूरी है। लेकिन अक्सर लोग पोछा लगाते वक्त ऐसी छोटी-छोटी गलतियां कर बैठते हैं जो फर्श को नुकसान पहुंचा सकती हैं। गंदगी और बैक्टीरिया पूरी तरह खत्म नहीं हो पाते और घर उतना साफ नहीं दिखता जितना होना चाहिए।

अगर मॉपिंग के दौरान सही तरीके न अपनाए जाएं तो फर्श पर दाग जम जाते हैं, बदबू आ सकती है और बैक्टीरिया भी पनपते रहते हैं। वहीं दूसरी तरफ, सही तरीके से मॉपिंग करने पर फर्श लंबे समय तक चमकदार बना रहता है और बार-बार मेहनत भी नहीं करनी पड़ती।

मॉपिंग करते वक्त होने वाली गलतियां और सुधार के तरीके

सही क्लीनिंग लिक्विड का इस्तेमाल: अक्सर लोग किसी भी तरह के डिटर्जेंट या फेनाइल का इस्तेमाल कर लेते हैं। इससे फर्श पर दाग और धब्बे पड़ सकते हैं। हमेशा फ्लोर टाइप (मार्बल, टाइल्स या वुडन) के हिसाब से क्लीनिंग लिक्विड चुनें।

गंदे मॉप से पोछा लगाना: गंदे मॉप से सफाई करने पर गंदगी साफ होने की बजाय और ज्यादा फैलती है। हर बार मॉप को अच्छे से धोकर ही इस्तेमाल करें। ऐसा न करने पर हाइजीन इश्यू शुरू हो सकते हैं।

ज्यादा पानी का इस्तेमाल: फर्श पर जरूरत से ज्यादा पानी डालने से दाग जम जाते हैं और टाइल्स के बीच में गंदगी अटक जाती है। हल्का गीला मॉप इस्तेमाल करना सबसे बेहतर रहता है।

एक ही दिशा में मॉप करना: अगर आप हर बार एक ही दिशा में पोछा लगाते हैं तो गंदगी पूरी तरह खत्म नहीं होती। मॉपिंग हमेशा क्रॉस डायरेक्शन में करें ताकि फ्लोर बिल्कुल साफ हो सके।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story