Basil Plantation: बार-बार क्यों सूख जाता है तुलसी का पौधा? 4 वजह जानकर नहीं करेंगे ऐसी गलती

basil plantation mistakes
X

तुलसी का पौधा मुरझाने की 4 बड़ी वजहें।

Basil Plantation: तुलसी का पौधा धार्मिक महत्व के साथ ही औषधीय गुणों को भी अपने में समेटे है। इसकी सही तरीके से देखभाल जरूरी होती है।

Basil Plantation: तुलसी का पौधा भारतीय घरों में सिर्फ सजावट या औषधीय गुणों के लिए ही नहीं, बल्कि धार्मिक आस्था से भी जुड़ा होता है। हर कोई चाहता है कि घर की तुलसी हरी-भरी और ताजी बनी रहे, लेकिन अक्सर लोग शिकायत करते हैं कि काफी देखभाल के बाद भी तुलसी का पौधा बार-बार सूख जाता है।

असल में इसकी वजह आपकी लापरवाही या गलत देखभाल की आदतें हो सकती हैं। तुलसी का पौधा बहुत नाजुक होता है और थोड़ी-सी गलती इसे मुरझाने पर मजबूर कर देती है। अगर आप भी चाहते हैं कि आपकी तुलसी हमेशा हरी-भरी रहे, तो इन 4 बड़ी वजहों को समझना और इन्हें सुधारना जरूरी है।

4 वजहों से मुरझाती है तुलसी

ज़रूरत से ज्यादा पानी देना: तुलसी का पौधा नम मिट्टी पसंद करता है, लेकिन अगर रोजाना ज्यादा पानी डालेंगे तो जड़ें सड़ने लगती हैं। जड़ों में हवा नहीं पहुंचने की वजह से पौधा धीरे-धीरे मुरझाने लगता है। इसलिए तुलसी को सिर्फ तब पानी दें जब मिट्टी थोड़ी सूखी लगे। गमले में पानी निकासी का प्रॉपर इंतजाम होना चाहिए ताकि एक्स्ट्रा पानी बाहर निकल सके।

सीधी धूप की कमी: तुलसी का पौधा सूरज की रोशनी में ही पनपता है। अगर यह पौधा लंबे समय तक छांव में रहता है तो इसकी पत्तियां पीली पड़ जाती हैं और पौधा कमजोर होकर सूखने लगता है। तुलसी को रोजाना कम से कम 4-5 घंटे की सीधी धूप जरूर मिलनी चाहिए। इसे खिड़की या बालकनी में रखना सबसे अच्छा विकल्प है।

गलत मिट्टी का चुनाव: अगर गमले की मिट्टी भारी और चिकनी है तो पानी आसानी से सूख नहीं पाता, जिससे जड़ें डेड होने लगती हैं। तुलसी के लिए हल्की, रेतीली और जैविक खाद से भरपूर मिट्टी सबसे बेहतर होती है। मिट्टी को समय-समय पर ढीला करते रहें ताकि पौधे की जड़ों को ऑक्सीजन मिलती रहे और वह हरा-भरा बना रहे।

खाद और पोषण की कमी: तुलसी का पौधा समय-समय पर पोषण चाहता है। अगर आप लंबे समय तक इसमें खाद नहीं डालते तो इसकी पत्तियां छोटी हो जाती हैं और पौधा सूखने लगता है। हर 15-20 दिन में तुलसी को गोबर की खाद, कम्पोस्ट या वर्मी कम्पोस्ट देना चाहिए। इससे पौधा मजबूत और हरा-भरा बना रहता है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

(लेखक:कीर्ति)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story