Relationship Tips: 4 बातें पार्टनर के साथ रिश्ता कर सकती हैं कमज़ोर, भूलकर भी न करें ऐसा

रिलेशनशिप में न करें 4 गलतियां।
Relationship Tips: कोई भी रिश्ता प्यार, समझ और सम्मान पर टिका होता है। कपल्स का रिश्ता तो खासतौर पर इन्हीं आधार स्तंभों पर टिका है। जैसे-जैसे समय बीतता है, रोज़मर्रा की उलझनों, तनाव और गलतफहमियों की वजह से दो लोगों के बीच की केमिस्ट्री कमजोर पड़ने लगती है। कई बार हम अनजाने में ऐसी बातें कह या कर जाते हैं जो हमारे पार्टनर को चोट पहुंचाती हैं और रिश्ते में दरार डाल देती हैं।
एक मजबूत रिश्ते की नींव सिर्फ रोज़मर्रा के व्यवहार और व्यवहारिक समझ पर टिकती है। अगर आप चाहते हैं कि आपका रिश्ता लंबे समय तक मजबूत बना रहे, तो आपको कुछ आदतों या व्यवहार से दूरी बनानी होगी।
4 आदतें रिश्ता कर सकती हैं कमज़ोर
तुलना करना: जब आप अपने पार्टनर की तुलना किसी और से करते हैं चाहे वो दोस्त, एक्स या किसी सेलिब्रिटी से हो तो यह न सिर्फ उनके आत्मसम्मान को चोट पहुंचाता है, बल्कि उन्हें अनचाहा और कमतर महसूस कराता है। बार-बार तुलना करना यह संदेश देता है कि वे आपके लिए काफी नहीं हैं। इससे रिश्ते में कड़वाहट आ जाती है। हर पर्सन की अपनी खूबियां होती हैं, इसलिए तुलना करने के बजाय सराहना करें।
खुलकर बातचीत न करना: रिश्तों में अक्सर गलतफहमियां तब जन्म लेती हैं जब बातों को दबाया जाता है या मन की बात खुलकर नहीं कही जाती। अगर आप किसी बात से परेशान हैं लेकिन उसे जाहिर नहीं करते, तो पार्टनर को समझने का मौका नहीं मिलता। इससे दूरी बढ़ सकती है। रिश्ते में हेल्दी कम्यूनिकेशन बेहद ज़रूरी है, ऐसे में अपनी भावनाएं, जरूरतें और उम्मीदें खुलकर शेयर करें।
हर बात में शिकायत करना: अगर आप अपने पार्टनर की हर छोटी-बड़ी बात पर टोकते हैं या उन्हें सुधारने की कोशिश करते हैं, तो वे खुद को कमजोर महसूस करने लगते हैं। लगातार शिकायतें करना रिश्ते में आत्मविश्वास और प्यार दोनों को खत्म कर देती है। बेहतर होगा कि आप उनकी गलतियों को प्यार से समझाएं और अच्छे गुणों की तारीफ करना न भूलें। सराहना, आलोचना से कहीं ज्यादा मजबूत रिश्ता बनाती है।
बात-बात पर शक करना: रिश्ते की नींव विश्वास पर टिकी होती है। जब आप अपने पार्टनर पर बार-बार शक करते हैं या उनकी हर हरकत पर नज़र रखते हैं, तो यह उन्हें असुरक्षित और घुटनभरा महसूस करा सकता है। शक का जहर धीरे-धीरे रिश्ते को खत्म कर देता है। किसी बात को लेकर आपको शंका हो, तो सीधे और ईमानदारी से बात करें, बजाय जासूसी करने के।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
