Home Remedy for Kitchen Hacks: क्या आपका किचन हो गया है बदबूदार, ये 4 टिप्स आएंगे काम

किचन की बदबू कैसे करें कम
X

किचन से बदबू कम करने के उपाय (Image: Grok)

Home Remedy for Kitchen Hacks: किचन की बदबू से परेशान हो गए हैं तो जानिए आसान हैक्स जिनसे रसोई घर हमेशा साफ, फ्रेश और खुशबूदार रहेगा।

रसोई घर को हमेशा साफ-सुथरा और खुशबूदार रखना हर किसी की ख्वाहिश होती है। लेकिन अक्सर पकाने के बाद बची महक, मसालों की गंध, सब्जियों के छिलके और फ्रिज से आती दुर्गंध के कारण किचन बदबूदार हो जाता है। इससे न सिर्फ किचन का खराब होता है, बल्कि घर के बाकी हिस्सों में भी बदबू फैलने लगती है। हालांकि कुछ आसान किचन हैक्स अपनाकर आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।

नींबू और बेकिंग सोडा का जादू

  • नींबू और बेकिंग सोडा किचन की बदबू हटाने का सबसे आसान उपाय है।
  • सिंक, स्लैब और गैस स्टोव पर नींबू के रस में बेकिंग सोडा मिलाकर रगड़ें।
  • इससे न सिर्फ दाग-धब्बे दूर होंगे बल्कि किचन में ताजगी भी बनी रहेगी।

कॉफी से हटेगी बदबू

  • अगर किचन में मछली, प्याज या लहसुन पकाने के बाद गंध फैल गई है तो कॉफी बीन्स का इस्तेमाल करें।
  • एक कटोरी में कॉफी बीन्स रखकर किचन के कोने में रख दें।
  • कुछ ही देर में बदबू खत्म होकर हल्की कॉफी की महक फैलने लगेगी।

सिरके से मिलेगी ताजगी

  • सिरका किचन की स्मेल हटाने का बेहतरीन नुस्खा है।
  • फ्रिज के अंदर एक कप सिरका रख दें, इससे अंदर की गंध तुरंत खत्म होगी।
  • आप चाहें तो सिरके में पानी मिलाकर स्लैब और टाइल्स भी पोंछ सकते हैं।

कचरे की सफाई पर दें ध्यान

  • किचन की बदबू का सबसे बड़ा कारण है डस्टबिन।
  • कचरा रोजाना निकालें और डस्टबिन को डिटॉल या फिनाइल से धोएं।
  • चाहें तो डस्टबिन में बेकिंग सोडा छिड़क दें, इससे भी दुर्गंध नहीं आएगी।

किचन की बदबू सिर्फ गंध की समस्या नहीं है, बल्कि यह स्वास्थ्य पर भी असर डाल सकती है। इसलिए किचन को हमेशा साफ और खुशबूदार रखना बेहद जरूरी है। नींबू, बेकिंग सोडा, कॉफी और मसालों जैसे घरेलू उपायों से आपका किचन न केवल बदबू-रहित होगा, बल्कि ताजगी से भरा रहेगा।

(Disclaimer): बताए गए सभी घरेलू नुस्खे और किचन हैक्स सामान्य जानकारी पर आधारित हैं। इनका इस्तेमाल करने से पहले अपने घर की स्थिति और उपयोग किए गए सामान की सुरक्षा को ध्यान में रखें। किसी भी तरह की एलर्जी या असुविधा होने पर तुरंत इसका उपयोग बंद कर दें। यह लेख केवल जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है, इसका मकसद किसी भी तरह की विशेषज्ञ सलाह नहीं है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story