Face Mask: 4 फेस मास्क चेहरे पर लाएंगे अनूठा ग्लो, दिवाली पर आपका अलग अंदाज दिखेगा

चेहरे का ग्लो बढ़ाने वाले फेस मास्क।
Face Mask For Glowing Skin: दिवाली करीब है और ऐसे में हर कोई चाहता है कि उसकी स्किन पर नेचुरल ग्लो झलके। पार्लर जाकर घंटों ब्यूटी ट्रीटमेंट लेना सबके लिए संभव नहीं, लेकिन घर पर बने नेचुरल फेस मास्क आपकी त्वचा को तुरंत फ्रेश, ब्राइट और ग्लोइंग बना सकते हैं। खास बात यह है कि इन मास्क में किसी तरह का केमिकल नहीं होता, सिर्फ नेचुरल इंग्रेडिएंट्स जो त्वचा को गहराई से पोषण देते हैं।
इन फेस मास्क की मदद से न केवल डल और थकी हुई स्किन में जान आ जाएगी बल्कि दिवाली पार्टीज़ में आपका लुक भी सबसे अलग नज़र आएगा। चाहे ड्राई स्किन हो या ऑयली हर स्किन टाइप के लिए यहां कुछ ऐसा है जो आपको तुरंत ग्लो देगा।
4 फेस मास्क चेहरे पर नया ग्लो लाएंगे
हल्दी-दही फेस मास्क: हल्दी और दही का फेस मास्क स्किन को ब्राइट करने के लिए सबसे असरदार घरेलू उपाय है। हल्दी में एंटीबैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो स्किन को दाग-धब्बों और इंफेक्शन से बचाते हैं, वहीं दही में मौजूद लैक्टिक एसिड त्वचा की गहराई से सफाई करता है।
एक चम्मच दही में आधा चम्मच हल्दी मिलाकर पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें। यह मास्क टैनिंग हटाने, रंग निखारने और चेहरे पर नैचुरल ब्राइटनेस लाने में मदद करता है।
बेसन-नारियल तेल फेस मास्क: बेसन और नारियल तेल का कॉम्बिनेशन ड्राई स्किन वालों के लिए वरदान है। बेसन त्वचा की ऊपरी परत से डेड सेल्स हटाकर स्किन को मुलायम बनाता है, जबकि नारियल तेल गहराई से मॉइश्चराइज करता है।
एक चम्मच बेसन में कुछ बूंदें नारियल तेल और थोड़ा गुलाबजल मिलाकर पेस्ट तैयार करें। इसे चेहरे पर समान रूप से लगाकर 10 मिनट बाद धो लें। यह मास्क स्किन को सॉफ्ट, स्मूद और हेल्दी ग्लो देता है, जिससे चेहरे की रूखापन तुरंत दूर हो जाता है।
शहद-नींबू फेस मास्क: शहद और नींबू का फेस मास्क स्किन से डलनेस हटाने और पिग्मेंटेशन कम करने के लिए बेहद असरदार है। शहद में मॉइस्चराइजिंग गुण होते हैं जो त्वचा को हाइड्रेट रखते हैं, जबकि नींबू में विटामिन C स्किन को ब्राइट करता है।
एक चम्मच शहद में आधा चम्मच नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें। यह मास्क चेहरे के डार्क स्पॉट्स को हल्का करता है और नेचुरल ग्लो लाता है, जिससे स्किन क्लीन और फ्रेश दिखती है।
खीरा-ऐलोवेरा फेस मास्क: खीरा और ऐलोवेरा का फेस मास्क सर्दियों या ऑयली स्किन वालों के लिए सबसे अच्छा विकल्प है। खीरा त्वचा को ठंडक देता है और पोर्स टाइट करता है, जबकि ऐलोवेरा स्किन को डीप हाइड्रेशन प्रदान करता है।
एक चम्मच ऐलोवेरा जेल में दो चम्मच खीरे का रस मिलाकर चेहरें पर लगाएं और 15 मिनट बाद धो लें। यह मास्क स्किन की थकान और सूजन कम करता है, जिससे चेहरा तुरंत फ्रेश और ग्लोइंग दिखता है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
