Shoes Odor: जूतों से आने वाली बदबू से हो जाते हैं शर्मिंदा? 4 घरेलू उपाय आज़माएं, दूर होगी परेशानी

जूतों की बदबू दूर करने के आसान ट्रिक्स।
Shoes Odor Removing Tips: गर्मी का मौसम हो या बारिश का, पैरों से आने वाली दुर्गंध कई बार शर्मिंदगी का कारण बन जाती है। खासकर जब यह स्मैल जूतों में बस जाए, तो चाहकर भी उससे छुटकारा पाना मुश्किल हो जाता है। महंगे शूज़ भी अगर बदबू मारें तो उनका आकर्षण खत्म हो जाता है।
जूतों की बदबू का कारण पसीना, बैक्टीरिया और नमी होती है। बाजार में कई तरह के शू स्प्रे और डिओडरेंट मिलते हैं, लेकिन हर बार इनका इस्तेमाल करना न तो सुविधाजनक होता है और न ही किफायती। ऐसे में कुछ आसान घरेलू उपाय अपनाकर जूतों से दुर्गंध को जड़ से खत्म किया जा सकता है। आइए जानते हैं ऐसे 4 कारगर ट्रिक्स।
4 तरीकों से दूर करें जूतों की स्मैल
बेकिंग सोडा का करें इस्तेमाल
बेकिंग सोडा एक प्राकृतिक डियोडराइज़र है। यह न सिर्फ बदबू सोख लेता है, बल्कि बैक्टीरिया को भी मारता है। रात को सोने से पहले हर जूते में एक-एक चम्मच बेकिंग सोडा डालें और सुबह झाड़ दें। नियमित इस्तेमाल से जूतों की दुर्गंध पूरी तरह खत्म हो सकती है।
टी बैग्स रखें जूतों में
इस्तेमाल किए गए सूखे टी बैग्स भी बदबू दूर करने में असरदार हैं। टी बैग्स में मौजूद टैनिन बैक्टीरिया को खत्म करता है। हर जूते में एक-एक सूखा टी बैग डालें और कुछ घंटे छोड़ दें। इससे जूतों में ताजगी बनी रहती है।
नीम की पत्तियों का कमाल
नीम में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो जूतों में पनपने वाले बैक्टीरिया को खत्म करते हैं। कुछ ताज़ी नीम की पत्तियां लेकर जूतों में रातभर रखें। सुबह निकाल लें। इससे दुर्गंध कम होगी और संक्रमण का खतरा भी घटेगा।
फुट पाउडर या कॉर्नस्टार्च
पसीने के कारण जूतों में बदबू आती है, जिसे सूखाकर खत्म किया जा सकता है। कॉर्नस्टार्च या कोई अच्छा फुट पाउडर जूतों के अंदर छिड़क दें। यह नमी को सोखकर बैक्टीरिया को पनपने से रोकता है।
