Specs Cleaning: चश्मे के ग्लास को स्क्रैच से बचाना है ज़रूरी, 4 तरीकों से करें क्लीनिंग, बैक्टीरिया फ्री भी रहेगा

specs cleaning tips
X
चश्मा क्लीन करने के आसान टिप्स।
Specs Cleaning Tips: चश्मे की रेगुलर सफाई बेहद जरूरी है। चश्मे के ग्लास को तो रोजाना साफ करना पड़ता है। आइए जानते हैं चश्मे की क्लीनिंग के टिप्स।

Specs Cleaning Tips: चश्मा सिर्फ देखने के लिए नहीं, बल्कि आपकी पर्सनैलिटी का भी अहम हिस्सा होता है। लेकिन अगर उस पर धूल, उंगलियों के निशान या धुंधली परत जमी हो, तो देखने में भी दिक्कत आती है और आपका लुक भी खराब दिखता है। कई लोग चश्मा साफ करने के लिए टी-शर्ट या रुमाल का इस्तेमाल करते हैं, जो कांच को नुकसान पहुंचा सकता है। ऐसे में सही तरीके से चश्मा साफ करना बहुत जरूरी हो जाता है, ताकि लेंस पर स्क्रैच न पड़े और विज़न बिल्कुल क्लियर रहे।

अगर आप नियमित रूप से चश्मे की सफाई का ध्यान रखते हैं तो इससे उसकी लाइफ भी बढ़ती है और आपकी आंखों को भी बेहतर आराम मिलता है। इस आर्टिकल में हम जानेंगे कुछ आसान घरेलू और सुरक्षित तरीके, जिनसे आप अपने चश्मे को मिनटों में चमका सकते हैं, वो भी बिना किसी महंगे क्लीनर के इस्तेमाल के।

4 तरीकों से चश्मे की करें क्लीनिंग

गुनगुने पानी और लिक्विड सोप से सफाई

सबसे आसान और असरदार तरीका है – चश्मे को गुनगुने पानी से धोना। पहले चश्मे को साफ पानी से धो लें ताकि धूल-मिट्टी निकल जाए। फिर एक-आध बूंद लिक्विड हैंडवॉश या बर्तन धोने वाले लिक्विड को लेंस पर लगाकर उंगलियों से हल्के-हल्के रगड़ें। फिर से पानी से धो लें और किसी माइक्रोफाइबर कपड़े से पोंछ लें।

माइक्रोफाइबर कपड़ा इस्तेमाल करें

चश्मा पोंछने के लिए कभी भी टी-शर्ट, रुमाल या टिश्यू का इस्तेमाल न करें। ये लेंस पर स्क्रैच डाल सकते हैं। इसके बजाय माइक्रोफाइबर कपड़ा यूज़ करें, जो लेंस की कोटिंग को नुकसान नहीं पहुंचाता और धूल को अच्छे से पकड़ लेता है।

चश्मा क्लीनिंग स्प्रे का प्रयोग

मार्केट में मिलने वाले खास चश्मा क्लीनर स्प्रे का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसे लेंस पर स्प्रे करें और माइक्रोफाइबर से साफ करें। ये खासतौर पर कोटेड लेंस के लिए बढ़िया होता है।

फ्रेम की सफाई भी जरूरी

लेंस के साथ-साथ फ्रेम भी समय-समय पर साफ करें। खासकर नाक के पास और कानों के पीछे की जगहों पर पसीना और मैल जमा हो जाती है। ब्रश या कॉटन बड की मदद से इन जगहों को साफ करें।

क्या न करें

कभी भी लेंस को सूखा और गंदा पोंछने की कोशिश न करें।

घरेलू क्लीनर जैसे ग्लास क्लीनर, सैनिटाइज़र या अल्कोहल का प्रयोग न करें – ये लेंस की कोटिंग खराब कर सकते हैं।

ज्यादा गर्म पानी या धूप में चश्मा न रखें, इससे लेंस डैमेज हो सकता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story