Necklace For Silk Saree: सिल्क साड़ी के साथ कौन-सा नेकलेस पहनें? ये 3 ऑप्शन पार्टी में लगा देंगे चार चांद

नेकलेस डिजाइन
X

सिल्क साड़ी के लिए नेकलेस डिजाइन (Image: grok)

Necklace For Silk Saree: सिल्क साड़ी के साथ किस तरह के नेकलेस पहनना चाहिए, जिसमें आप सबसे ज्यादा खूबसूरत और स्टाइलिश लगें।

Necklace For Silk Saree: शादी या पार्टी में सिल्क साड़ी पहनने का अलग ही चार्म होता है। लेकिन इसे पहनते वक्त महिलाओं के मन में एक सवाल जरूर आता है कि, सिल्क साड़ी के साथ कौन-सा नेकलेस पहनें, जिसमें वो सबसे ज्यादा खूबसूरत नजर आएं।

दरअसल, सिल्क साड़ी पहनते वक्त उसके बॉर्डर और ब्लाउज पर भी ध्यान देना पड़ता है। हालांकि, आज हम आपको तीन तरह के नेकलेस बताने जा रहे हैं, जिसे सिल्क साड़ी के साथ पहना जा सकता है।

राजपूताना नेकलेस


अगर आप महारानी जैसा लुक चाहती हैं, तो राजपूताना नेकलेस से बेहतर कुछ नहीं है। ये नेकलेस बनारसी, कांजीवरम या पटोला सिल्क साड़ी के साथ कमाल का लगता है। अगर आपकी साड़ी प्लेन है और बॉर्डर हैवी है, तो राजपूताना नेकलेस आपके लुक को खूबसूरत बना सकता है।

कुंदन नेकलेस


कुंदन नेकलेस उन महिलाओं पर सुंदर लगते हैं, जो ट्रेडिशनल लुक के साथ चमचमाती हुई ज्वेलरी पहनना चाहती हैं। सिल्क साड़ी के साथ गोल्डन टोन, व्हाइट स्टोन और पर्ल वाले कुंदन नेकलेस खूबसूरत लगते हैं। अगर आपकी साड़ी में हैवी वर्क है, तो कुंदन चोकर पहन सकती हैं।

लॉन्ग नेकलेस


आजकल सिल्क साड़ी के साथ टेम्पल नेकलेस काफी पसंद किए जा रहे हैं। ये नेकलेस खासतौर पर साउथ इंडियन सिल्क साड़ियों के साथ खूबसूरत लगते हैं। इसलिए लॉन्ग नेकलेस के साथ छोटे झुमके पहनें और ब्लाउज का नेक डिजाइन थोड़ा डीप रखें।

सिल्क साड़ी के साथ नेकलेस पहनने के टिप्स

  • सिल्क साड़ी हैवी बॉर्डर वाली है, तो चोकर नेकलेस पहन सकती हैं।
  • सिंपल बॉर्डर वाली साड़ी के साथ लॉन्ग नेकलेस अच्छा लगता है।
  • गोल्डन सिल्क साड़ी के साथ कुंदन नेकलेस सही लगते हैं।
  • शादी या रिसेप्शन के लिए हैवी नेकलेस पहनें, यानी राजपूताना नेकलेस पहन सकते हैं।

चाहे राजपूताना नेकलेस का शाही लुक हो, कुंदन नेकलेस की खूबसूरती या लॉन्ग नेकलेस का मॉडर्न टच, ये तीनों ऑप्शन सिल्क साड़ी के साथ पार्टी में चार चांद लगाने के लिए काफी हैं।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

Image Credit- Pinterest

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story