Gold Ornaments: नए जैसे चमकेंगे सोने के गहने, इन 3 तरीके करें इस्तेमाल, सब पूछेंगे तरीका

Gold Ornaments Cleaning Tips
X

सोने के गहनों की सफाई के टिप्स।

Gold Ornaments Cleaning Tips: सोने के पुराने गहने को क्लीन करना जरूरी है। कुछ ट्रिक्स की मदद से उनकी असली चमक वापस पाई जा सकती है।

Gold Ornaments Cleaning Tips: हर किसी के पास कुछ न कुछ सोने के गहने जरूर होते हैं—कभी शादी के, कभी गिफ्ट में मिले हुए, तो कभी खास मौकों पर खरीदे गए। समय के साथ ये गहने अपनी चमक खोने लगते हैं और पुराने से दिखने लगते हैं। ऐसे में बार-बार ज्वेलर के पास जाकर पोलिश करवाना न सिर्फ खर्चीला होता है, बल्कि समय भी लगता है।

अगर आप चाहते हैं कि आपके सोने के गहने फिर से नए जैसे दमकने लगें, तो आपको जरूरत है कुछ आसान और घरेलू उपायों की। इन तरीकों की खास बात यह है कि ये न केवल असरदार हैं, बल्कि पूरी तरह से सुरक्षित भी हैं। आइए जानें ऐसे 3 घरेलू तरीके जो आपके पुराने गहनों को नई चमक दे सकते हैं।

बेकिंग सोडा और पानी का चमत्कार

बेकिंग सोडा एक बेहतरीन क्लीनिंग एजेंट है। एक चम्मच बेकिंग सोडा में थोड़ा सा पानी मिलाकर पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को ब्रश की मदद से गहनों पर हल्के हाथों से रगड़ें। कुछ मिनट बाद गुनगुने पानी से धोकर सूती कपड़े से पोंछ लें। इससे गहनों की जमी गंदगी हटेगी और चमक लौट आएगी।

टूथपेस्ट का आसान उपयोग

सादा सफेद टूथपेस्ट (जेल वाला नहीं) भी गहनों की सफाई में कमाल दिखाता है। एक नरम टूथब्रश पर थोड़ा टूथपेस्ट लगाकर गहनों को धीरे-धीरे साफ करें। फिर साफ पानी से धो लें और मुलायम कपड़े से सुखा लें। इससे जिद्दी दाग-धब्बे और ऑक्सीकरण हट जाता है।

डिशवॉशिंग लिक्विड और गर्म पानी

एक कटोरी गर्म पानी में कुछ बूंदें डिशवॉशिंग लिक्विड डालें और उसमें गहनों को 15-20 मिनट के लिए भिगो दें। इसके बाद मुलायम ब्रश से हल्के हाथों से सफाई करें और साफ पानी से धोकर पोंछ लें। यह तरीका नियमित सफाई के लिए सबसे सरल और प्रभावी है।

गहनों की चमक बरकरार रखने के लिए उन्हें साफ और सुरक्षित रखना बेहद जरूरी है। ऊपर बताए गए घरेलू नुस्खों को अपनाकर आप अपने सोने के गहनों को बिना किसी खर्च के घर पर ही चमका सकते हैं। हफ्ते में एक बार इन तरीकों का इस्तेमाल करने से आपके गहने लंबे समय तक नए जैसे दिखते रहेंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story