Rajasthani Koti for Garba Night: गरबा नाइट पर ट्राई करें ये 3 राजस्थानी कोटी, देखिए डिजाइन

गरबा नाइट पर पहनें राजस्थानी कोटि (Image: Grok)
Rajasthani Koti for Garba Night: नवरात्रि का त्योहार आते ही हर जगह गरबा और डांडिया की धूम मच जाती है। रंग-बिरंगे कपड़े, पारंपरिक गहने और म्यूजिक के साथ नाचने का मजा ही कुछ और होता है। खासकर गरबा नाइट पर हर कोई चाहता है कि उनका लुक सबसे अलग और स्टाइलिश लगे।
बता दें, लड़कियां जहां चनिया-चोली और खूबसूरत ज्वेलरी पहनकर तैयार होती हैं, वहीं लड़के भी अब पारंपरिक फैशन के साथ एक्सपेरिमेंट करने लगे हैं। अगर आप भी इस बार गरबा नाइट पर ट्रेंडी और एथनिक लुक पाना चाहती हैं, तो राजस्थानी कोटी आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन है।
खूबसूरत राजस्थानी कोटी डिजाइन
1. मिरर वर्क राजस्थानी कोटी
राजस्थान की मिरर वर्क कोटी हमेशा से ट्रेडिशन और फैशन का खूबसूरत संगम रही है। छोटे-छोटे शीशे और रंग-बिरंगे धागों से बनी यह कोटी जब लाइट में चमकती है तो आपका लुक और भी आकर्षक हो जाता है। इसे आप साधारण सफेद या काले कुर्ते के ऊपर पहन सकती हैं। गरबा की रंगीन रोशनी और डांस मूव्स में मिरर वर्क कोटी आपको स्पॉटलाइट में ला देगी। इस तरह की कोटी खासकर युवाओं में काफी ट्रेंड में है।

2. एम्ब्रॉयडरी वर्क राजस्थानी कोटी
अगर आप थोड़े रिच और एलिगेंट लुक की तलाश में हैं तो एम्ब्रॉयडरी वर्क कोटी आपके लिए बेस्ट है। इसमें अक्सर गोल्डन या कलर्ड धागों से सुंदर पैटर्न बनाए जाते हैं। इस कोटी को आप सिल्क या कॉटन कुर्ते के साथ मैच कर सकते हैं। इसमें इस्तेमाल होने वाले अलग-अलग कलर आपको और भी ज्यादा फेस्टिव लुक देंगे। गरबा नाइट पर डांस करते हुए यह कोटी आपको एक शाही और रॉयल टच देगी।

3. ब्लॉक प्रिंट राजस्थानी कोटी
राजस्थान का ब्लॉक प्रिंट पूरे भारत में मशहूर है। ब्लॉक प्रिंट कोटी उन लोगों के लिए परफेक्ट है जो सिंपल लेकिन ट्रेंडी फैशन पसंद करते हैं। इसे आप जींस-कुर्ता लुक पर कैरी कर सकती हैं। ब्लॉक प्रिंट का आकर्षक पैटर्न आपको भीड़ में अलग और स्टाइलिश बनाएगा। इस तरह की कोटी हल्की होती है, इसलिए डांस और लंबे समय तक पहनने में आरामदायक है।

गरबा नाइट पर कोटी को कैसे स्टाइल करें?
- राजस्थानी कोटी के साथ चेन, कड़े या ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी शानदार लगेगी।
- मोजरी या कोलापुरी चप्पल पारंपरिक टच को और निखार देंगे।
- कोशिश करें कि कोटी और कुर्ता कॉन्ट्रास्ट में हों, ताकि आपका लुक और भी आकर्षक दिखे।
गरबा नाइट सिर्फ डांस और म्यूजिक का ही नहीं, बल्कि फैशन और स्टाइल का भी त्योहार है। इस मौके पर अगर आप भीड़ से अलग दिखना चाहते हैं तो राजस्थानी कोटी जरूर ट्राई करें। चाहे वह मिरर वर्क हो, एम्ब्रॉयडरी हो या ब्लॉक प्रिंट, हर कोटी आपको एक नया और अलग लुक देगी।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
