Nail Designs for Wedding: ब्राइडल से लेकर ब्राइड्समेड तक, परफेक्ट लगेंगे 3 तरह के नेल डिजाइन्स

नेल आर्ट डिजाइन्स (Image: grok)
Nail Designs for Wedding: शादी का मौसम आते ही हर लड़की की शॉपिंग लिस्ट में लहंगे, ज्वेलरी और मेकअप तो होना लाजमी है। लेकिन आजकल अपने लुक को परफेक्ट बनाने के लिए ट्रेंडी नेल आर्ट पर खास ध्यान दिया जा रहा है। क्योंकि खूबसूरत नाखून न सिर्फ हाथों की सुंदरता बढ़ाते हैं, बल्कि पूरे आउटफिट बदल देते हैं।
शादी में जाने के लिए 3 तरह के नेल डिजाइन
न्यूड नेल डिजाइन

इस तरह के नेल डिजाइन ब्राइडल से लेकर ब्राइड्समेड तक हर किसी पर जंचते हैं। न्यूड शेड्स जैसे पीच, बेबी पिंक, लाइट ब्राउन हाथों को नेचुरल और सॉफ्ट लुक देते हैं। दुल्हन के लिए न्यूड नेल्स इसलिए भी खास होते हैं क्योंकि ये भारी ज्वेलरी और ब्राइडल आउटफिट के साथ सुंदर लगते हैं। वहीं ब्राइड्समेड्स के लिए ये डिजाइन इसलिए परफेक्ट है, क्योंकि यह किसी भी कलर के लहंगे या साड़ी के साथ मैच करते हैं।
3D एम्बेलिश्ड नेल्स

अगर आप शादी में थोड़ा रॉयल लुक चाहती हैं, तो 3D एम्बेलिश्ड नेल्स से बेहतर कुछ नहीं। इस तरह के नेल डिजाइन्स खासतौर पर ब्राइड्स के बीच काफी पॉपुलर हैं। इनमें मोती, स्टोन, क्रिस्टल, फ्लोरल पैटर्न जैसे डिजाइन किए जा सकते हैं। ब्राइड्स अपने नेल डिजाइन को अपने लहंगे या ज्वेलरी के साथ मैच करवा सकती हैं। अगर आपके लहंगे में गोल्डन वर्क है, तो गोल्ड स्टोन और पर्ल्स वाले 3D नेल्स बेहद खूबसूरत लगेंगे। हालांकि, अगर आप ब्राइड्समेड हैं, तो हैवी 3D डिजाइन की जगह हल्के एम्बेलिश्ड नेल्स करवा सकती हैं।
फ्रेंच नेल डिजाइन

फ्रेंच नेल डिजाइन शादी जैसे खास मौके के लिए एकदम परफेक्ट है। फ्रेंच नेल्स में व्हाइट और ट्रांसपेरेंट या लाइट पिंक बेस होता है, लेकिन आजकल इसमें कई रंग देखने को मिलते हैं। ब्राइड्स और ब्राइड्समेड्स के लिए गोल्डन या सिल्वर करवाया जा सकता है, ग्लिटर फ्रेंच नेल्स या फ्लोरल फ्रेंच डिजाइन काफी ट्रेंड में हैं। यह डिजाइन उन लड़कियों के लिए बेस्ट है, जो ज्यादा हैवी नेल आर्ट नहीं चाहतीं, लेकिन फिर भी स्टाइलिश दिखना चाहती हैं।
नेल डिजाइन चुनते समय रखें इन बातों का ध्यान
नेल डिजाइन चुनते समय अपने आउटफिट, ज्वेलरी और समय को जरूर ध्यान में रखें। अगर फंक्शन दिन में है, तो लाइट और सॉफ्ट डिजाइन्स बेहतर हैं, वहीं रात के लिए आप शिमर और एम्बेलिश्ड नेल्स ट्राई कर सकती हैं।
आप ब्राइड हों या ब्राइड्समेड, सही नेल डिजाइन आपके वेडिंग लुक को खूबसूरत बना देगा। न्यूड नेल डिजाइन, 3D एम्बेलिश्ड नेल्स और फ्रेंच नेल डिजाइन, ये तीनों शादी के हर फंक्शन के लिए परफेक्ट हैं।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
