आईरिस अभिनेता लियम नीसन ने कैथोलिक मान्याताओं को छोड़ा, कबूला इस्लाम

आईरिस अभिनेता लियम नीसन ने कैथोलिक मान्याताओं को छोड़ा, कबूला इस्लाम
X
नीसन ने रोमन कैथोलिक भक्त के रूप में उत्तरी आयरलैंड में पैरेंट्स के विश्वास पर प्रश्न उठाया।

आयरलैंड. आईरिस के रहने वाले लियम नीसन ने रोमन कैथोलिक मान्याताओं को छोड़ दिया है। 59 वर्ष के अभिनेता ने कहा है कि वह इस्लाम में परिवर्तित हो रहैं हैं। उन्होंने यह फैसला इस्तानबुल की ट्रिप से आने के बाद लिया है। "द सन" के अनुसार नीसन जब टर्की में फिल्म की शूटिंग कर रहे थे तो वह इस्लामिक प्रार्थना में उत्साह के साथ शामिल होते थे।

उन्होंने कहा कि अजान दिन में पांच बार होती है और पहले सप्ताह में बहुत ही उत्सुक थे। यह हमारी रूह में समाती है और बहुत ही सुंदर चीज है। वहां के शहर में 4000 मस्जिद है। उनमें से कुछ शानदार है जिससे कि मुझे मुस्लिम बनने के लिए सोचना पड़ा।

यहां तक की टेकन(फिल्म) के स्टार ने भी धर्म पर अपने विचार दिया। मैं कैथोलिक के रूप में पला लेकिन मैं हर दिन अपने आप से पूछता हूं कि हम इस धर ती पर क्या कर रहै हैं? यह सब क्या है? मैं लगातार ईश्वर की बुक पढ़ता हूं या ईश्वर की अनुपस्थिति और अनिश्वारवाद को सोचता हूं।

नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, और क्या कहा नीसन -
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story