उत्तराखंड में फिर जारी हुआ हाई अलर्ट, तेज बारिश से हो सकती है चारधाम यात्रा प्रभावित

उत्तराखंड में फिर जारी हुआ हाई अलर्ट, तेज बारिश से हो सकती है चारधाम यात्रा प्रभावित
X
पुलिस ने निजी वाहनों से तीर्थयात्रा पर जा रहे क श्रद्धालुओं को भी गोविंदघाट, जोशीमठ, पंडुकेश्वर और बद्रीनाथ में ही रोक लिया है।

देहरादून. उत्तराखंड में सोमवार से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा। प्रदेश में कई स्थानों पर बारिश तेज हुई तो कुछ जगहों पर सिर्फ बूंदाबांदी हुई। बारिश के कारण जंगलचट्टी में मार्ग अवरुद्ध होने से केदारनाथ यात्रा जहां तीसरे दिन भी ठप रही वहीं बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री जाने वाले यात्रियों की संख्या में कमी दर्ज की गई। मौसम विभाग ने मंगलवार को 36 घंटों के लिए छह जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। चारधाम यात्रा मार्गों पर अभी अपेक्षाकृत भारी बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है।

मुंबई पुलिस वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कर सकती है डेविड हेडली का बयान दर्ज

भारी बारिश के पूर्वानुमान और पैदल रास्ते के जंगलचट्टी में अवरुद्ध होने से तीसरे दिन भी बाबा केदार की पैदल यात्रा नहीं हो पाई। जंगलचट्टी में पहाड़ी से पत्थरों के गिरने के सिलसिला बना हुआ है। यात्रा नहीं चलने से तीर्थयात्रियों को सोनप्रयाग में ही ठहरना पड़ा। यात्रा के बाधित होने से गौरीकुंड समेत कई पड़ावों पर भी सन्नाटा पसरा है।

ग्रीस और चीन संकट ने भारतीय शेयर मार्केट में मचाई हलचल, भारी गिरावट में बंद

वहीं अलर्ट के बावजूद मंगलवार को बदरीनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री और हेमकुंड साहिब की यात्रा जारी रही। हालांकि यात्रियों की संख्या में कमी आई है।बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब दिनभर कोहरे से ढका रहा। बदरीनाथ में शाम पांच बजे से हल्की बारिश शुरू हुई जो करीब एक घंटे तक ही चली। हेमकुंड साहिब में दिनभर बारिश नहीं हुई। हालांकि घांघरिया में दोपहर बाद से रिमझिम बारिश शुरू हुई।

जरदारी ने किया दूसरी शादी की खबरों का खंडन, कहा हमेशा रहूंगा बेनजीर का पति

नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, पूरी खबर -

खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story