नेपाल: बाढ़ और भूस्खलन से 80 की मौत, 43 लापता

नेपाल: बाढ़ और भूस्खलन से 80 की मौत, 43 लापता
X
भारी बारिश से नेपाल के विभिन्न इलाकों में बाढ़ आ गयी है भूस्खलन की घटनाएं हो रही हैं
विज्ञापन
नई दिल्ली/काठमांडू. नेपाल के पूर्वी, मध्य और पश्चिमी जिलों में कई दिनों से लागातार मूसलाधार बारिश ने तबाही मचा रखी है। जिसके चलते अब तक 80 लोगों की मौत हो चुकी है।
पूर्वी, मध्य और पश्चिमी नेपाल के कई जिलों में सोमवार से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण आई बाढ़ और भूस्खलन की घटनाओं में करीब 80 लोगों की मौत हो गई। मूसलाधार बारिश के कारण यहां भूस्खलन और बाढ़ जैसी घटनाओं से लोगों की मौत हो रही है। इसके साथ ही पश्चिमी नेपाल का प्यूथान जिला सबसे बुरी तरह प्रभावित हुआ है, जहां भूस्खलन और बाढ़ के कारण 36 लोगों की मौत हो चुकी है।
अधिकारियों ने बताया कि गुल्मी में सात, बागलुड़ में छह, पाल्पा और रोल्पा में चार-चार, मकवानपुर में तीन, अर्गाखाची, झापा और रूपेनढेही में दो-दो लोगों की मौत हुई है। उन लोगों ने बताया कि काठमांडो, डोलखा, सर्लाही, पर्वत, उदयपुर, डांग, कपिलवस्तु, बारा और सप्तारी में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गयी।
अधिकारियों ने बताया कि कम-से-कम 43 लोग लापता हैं। भारी बारिश से नेपाल के विभिन्न इलाकों में बाढ़ आ गयी है। भूस्खलन की घटनाएं हो रही हैं जिससे हजारों लोगों का जीवन खतरे में आ गया है। इस वजह से हजारों घर और पुल बह गए। सेना के जवानों को बाढ़ से प्रभावित 14 जिलों में राहत और बचाव कार्य के लिए लगाया गया है।
विज्ञापन
सैनिकों और स्वयंसेवकों, रबर नौकाओं का इस्तेमाल किया बाढ़ से फंसे लोगों को बचाने के लिए है जबकि हेलीकाप्टरों खाद्य आपूर्ति ड्रॉप करने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलोकरें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

विज्ञापन
Next Story
विज्ञापन
Ad Image
विज्ञापन
विज्ञापन